इंटरसिटी एक्सप्रेस को अचानक बंद किए जाने के विरोध में दैनिक यात्रियों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया।
Citymirrors.in-आगरा से दिल्ली चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को अचानक बंद किए जाने के विरोध में दैनिक यात्रियों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया। रेलवे प्रशासन के इस फैसले के विरोध में यात्रियों ने सुबह आठ बजे होडल रेलवे स्टेशन के तीनों ट्रैक पर जमा लगा दिया। इसकी वजह से रेलवे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। शनिवार से दूसरी ट्रेन चलाने के आश्वासन के बाद यात्रियों ने करीब तीन घंटे बाद 11 बजे जाम खोला। उसके बाद अलग-अलग स्थानों पर रुकी हुई ट्रेनों का संचालन हो पाया। तब तक होडल, पलवल, बल्लभगढ़, फरीदाबाद स्टेशनों पर यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
14 हजार यात्री करते हैं सफरसुबह होडल पहुंचने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस से करीब 14 हजार यात्री दिल्ली तक सफर करते हैं। इनमें अधिकांश नौकरीपेशा और कारोबारी यात्री हैं। ट्रेन के शेड्यूल के हिसाब से जिनकी दिनचर्या निर्धारित है, लेकिन जैसे ही सुबह ट्रेन के बंद होने की सूचना मिली तो यात्री बेकाबू हो गए। गुस्साए यात्रियों ने एक साथ होडल रेलवे स्टेशन के तीनों ट्रैक जाम कर दिए। सभी यात्री ट्रैकों पर जाकर खड़े हो गए। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन की सांस फूल गई। रेलवे प्रशासन ने इसकी सूचना देकर आवाजाही करने वाली बाकी ट्रेन को पीछे ही रुकवा दिया। इनमें शटल, दादर एक्सप्रेस, राजधानी, तूफान, समता एक्सप्रेस, संपर्क एक्सप्रेस, दूरंतो एक्सप्रेस व दो राजधानी शामिल थीं। इसके अलावा शोलाका रेलवे स्टेशन के ट्रैक को भी यात्रियों ने जाम कर दिया था, जो होडल से दिल्ली की तरफ करीब दो किलोमीटर है।