ईंट से सिर कुचल कर दी सुनील भड़ाना की नृशंस हत्या,डबुआ थाने में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज
39 वर्षीय सुनील की हत्या के मामले में डबुआ थाने में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर, जांच शुरू की
मृतक का नाम सुनील है जो पाली का रहने वाला है। सुनील 15 गाय रखता था और दूध बेचने का काम करता था
सुनील का डबुआ के उत्तम नगर में एक प्लॉट है जहां पर वह रात को कई बार रुकता था
कल शाम को सुनील अपने प्लॉट में रुका था। सुबह जब देखा तो वह चारपाई से बंधा पाया और किसी ने ईंट से चोट मारकर उसकी हत्या कर दी थी
सूचना मिलते ही डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान, एसीपी अभिमन्यु गोयत, एफएसएल तथा क्राइम ब्रांच डीएलएफ, 65 ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर मौका मुआयना किया
पुलिस द्वारा मृतक के शव को बीके अस्पताल में रखवाया गया है
मृतक के परिजनों के बयान दर्ज करवाए गए हैं जिसमें उन्होंने किसी पर भी शक होने की बात नहीं कही
बयान के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है
आसपास के लोगों से पूछताछ करके सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि मामले में शामिल आरोपियों की जल्द से जल्द पकड़ करके उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएगी।