एकॉर्ड अस्पताल में बिजली निगम के ठेका कर्मचारियों को भी मिलेगा सस्ते रेट पर इलाज
एकॉर्ड अस्पताल में बिजली निगम के ठेका कर्मचारियों को भी मिलेगा सस्ते रेट पर इलाज
फरीदाबाद, 8 जुलाई। ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-86 स्थित एकॉर्ड अस्पताल में बिजली निगम के अनुबंधित ठेका कर्मचारियों के लिए प्रिविलेज कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता नरेश कक्कड़ मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। अस्पताल चेयरमैन डॉ. प्रबल रॉय ने प्रिविलेज कार्ड लांच कर इसे कर्मचारियों के लिए लाभकारी करार दिया। उन्होंने कहा कि बिजली कर्मचारी जो लोगों की सेवा के लिए दिन रात कार्य करते हैं। रात हो या दिन लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं। उनके और उनके परिवार को सस्ती रेट पर इलाज से काफी राहत मिलेगी। डॉ. रोहित गुप्ता, ऋषि गुप्ता और डॉ. युवराज कुमार ने इसे कर्मचारियों के लिए हितकारी योजना बताया।
बिजली निगम के अनुबंधित कर्मचारियों के लिए अभी प्राइवेट अस्पतालों में हरियाणा रेट पर इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। इस कारण उन्हें महंगे रेट पर इलाज करवाना पड़ता था। एकॉर्ड अस्पताल ने दिन रात लोगों की सेवा करने वाले बिजली कर्मचारियों की परेशानियों को समझते हुए उन्हें हरियाणा रेट पर सस्ती सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शनिवार को प्रिविलेज कार्ड जारी किए। इस मौके पर अस्पताल
कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट चेयरमैन डॉ. ऋषि गुप्ता ने कहा कि सडन कार्डियक अरेस्ट बदलती लाइफस्टाइल से देश में हार्ट अटैक के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अगर हार्ट अटैक आने के तुरंत बाद सही इलाज मिल जाए तो ज्यादातर मामलों में जान बच जाती है।
न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट चेयरमैन डॉ. रोहित गुप्ता ने कर्मचारियों को स्ट्रोक संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्ट्रोक के बढ़ते खतरे को देखते हुए जागरूक किया जा रहा है। इसकी एक सबसे बड़ी वजह ये रहती है कि मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाता है। स्ट्रोक के इलाज के लिए थक्कारोधी दवाओं के अलावा अब मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी नामक नई तकनीक भी आ गई है। इससे लकवाग्रस्त मरीज का 24 से घंटे तक इलाज किया जा सकता है। हड्डी एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट डिपार्टमेंट डायरेक्टर डॉ. युवराज कुमार ने कर्मचारियों को हड्डी संबंधित बीमारियां से अवगत कराया और बचने के उपाय बताए। इस अवसर पर डॉ.
निखिल नंदा, डॉ. रोहित मुखर्जी, बिजली विभाग की लक्ष्मी व ग्रेटर फरीदाबाद के एसडीओ मौजूद रहे।