एटीएम कार्ड बदलकर व्यक्ति के खाते से धोखाधड़ी से पैसे निकालने वाले 3 आरोपियों को क्राइम ब्रांच 56 ने किया गिरफ्तार, 17500₹ और 2 मोटरसाइकिल बरामद
एटीएम कार्ड बदलकर व्यक्ति के खाते से धोखाधड़ी से पैसे निकालने वाले 3 आरोपियों को क्राइम ब्रांच 56 ने किया गिरफ्तार, 17500₹ और 2 मोटरसाइकिल बरामद
फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश की टीम ने धोखाधड़ी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में टेकचंद उर्फ कल्लू,रोहित और लाजपत का नाम शामिल हैं। तीनों आरोपी पलवल के गांव सदरपुर के रहने वाले हैं।
आरोपी ने पुलिस थाना मुजेसर एरिया में एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 75000/-₹ निकाल लिए और 25000 की शॉपिंग की थी। व्यक्ति ने बताया कि वह एटीएम से पैसे निकालने गई था जहां पर जब वह रूपए निकालकर जाने लगा तो आरोपी मोटरसाइकिल से उतरकर एटीएम में आया और उसने कहा कि आपकी ट्रांजैक्शन अभी पूरी नहीं हुई है और मदद करने के नाम पर ट्रांजैक्शन पूरी करने के लिए उसने व्यक्ति का एटीएम कार्ड लेकर एटीएम मशीन में डाल दिया और उसका पिन पूछ लिया। कार्ड वापिस निकालते समय धोखे से व्यक्ति का एटीएम रख लिया और व्यक्ति को दूसरा से
एटीएम दे दिया।
आरोपी इसके पश्चात व्यक्ति का एटीएम लेकर मुजेसर एरिया में आया और वहां से किसी एटीएम से व्यक्ति के एटीएम से ₹75000/-₹ निकाल लिए और 25000/-₹ की शॉपिंग कर ली। व्यक्ति की शिकायत पर थाना मुजेसर में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस जांच में एटीएम के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो आरोपी जिस मोटरसाइकिल से आया था उसके बारे में पुलिस को जानकारी मिली जिसके पश्चात आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर दो-तीन बार रेड की परंतु आरोपी जब वहां पर नहीं मिला तो उसे नोटिस दिया गया। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी टेकचंद और रोहित को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर समयपुर चुंगी से गिरफतार किया है। मामले में पूछताछ के लिए आरोपियों को माननीय अदालत में पेश है 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने एक अन्य धोखाधड़ी की वारदात का खुलासा किया। धोखाधड़ी की वारदातों में आरोपी के अन्य साथी लाजपत व अन्य साथी शामिल है। आरोपी लाजपत को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों ने एक अन्य वारदात को थाना सिटी बल्लभगढ़ के क्षेत्र में अंजाम दिया था। जिसमें आरोपियों ने शिकायतकर्ता से एटीएम कार्ड बदलकर ₹78000 की धोखाधड़ी की थी। थाना मुजेसर के मामले में आरोपी टेकचंद से ₹8000, आरोपी रोहित से ₹7000, आरोपी लाजपत से ₹4000 और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है तथा थाना सिटी बल्लभगढ़ के मामले में आरोपी टेकचंद से 1500/-₹ आरोपी रोहित से 1000/-₹ तथा आरोपी लाजपत से मामले में पूछताछ और मोटरसाइकिल बरामद करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
आरोपी रोहित और टेकचंद को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।