ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट में महिला दिवस पर शानदार कार्यक्रम आयोजन*

CITYMIRRORS-NEWSमहिला सशक्तिकरण को मजबूती प्रदान करने के लिए सेक्टर 79 स्थित ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट में महिला दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट में महिलाओं पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम किए गए। जिसमें शहर की महिलाओं ने हिस्सा लेकर सफल बनाया। इस दौरान ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट में काफी संख्या में लोग उमड़े।
कार्यक्रम में तमाम गतिविधियों का आयोजन हुआ। तंबोला सहित महिलाओं के बीच कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके बाद बैंड, डांस ट्राप और नुक्कड़ टीम ने समाज में महिलाओं के उत्थान व जागरूक करने का संदेश भी दिया। इस संदेश से उपस्थित लोगों ने खूब सराहना की। वहीं एंकर श्वेता कपूर ने सभी गतिविधियों को संचालित किया. कार्यक्रम के अंत में गतिविधियों में शामिल महिलाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा ड्रैगन फ्लाई इफेक्ट बैंड, अस्मिता थिएटर के साथ फिर्स सोल, ब्रेव हार्ट, और स्ट्रांग माइंड’ के संदेश के साथ एक सेल्फी बूथ स्थापित किया गया । कई महिलाएं फोटो और वीडियो क्लिक करते हुए दिख रही थीं।
हरेक साल की तरह इस साल भी ओमेक्स ग्रुप ने महिला दिवस पर सशक्त महिला, सशक्त समाज की धारणा लेकर ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट में कार्यक्रम आयोजित किया । समाज में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है, और जिस तरह से महिलाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। इससे समाज में महिलाओं के उत्थान और जागरूकता का संदेश जाएगा।