ओल्ड फरीदाबाद गवर्नमेंट स्कूल में प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति अरुण बजाज ने जरूरतमंद बच्चों को 125 जोड़े जूते प्रदान किए
आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद में प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति अरुण बजाज के सौजन्य से जरूरतमंद बच्चों को 125 जोड़े जूते प्रदान किए गए | इस सेवा कार्य को श्री अरुण बजाज जी ने अपना सौभाग्य बताते हुए कहा कि भविष्य में भी किसी भी प्रकार के सहयोग के लिये तत्पर हैं | इस अवसर पर फरीदाबाद खंड शिक्षा अधिकारी मनोज मित्तल,वैश्य समाज के महासचिव बी आर सिंगला, अमित जैन, स्कूल स्टाफ पवन गुप्ता, ममता मिगलानी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।स्कूल के प्रिन्सिपल श्री महेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुए इस सेवा प्रोजेक्ट में स्कूल की मैथ्स प्रवक्ता रेखा रानी ने बजाज जी से समन्वय कर सहयोग लेने मे विशेष भूमिका अदा की ।अंत में स्कूल प्रिन्सिपल ने बजाज जी के इस सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।