Citymirrors.in-जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादियों द्वारा किये हमले के विरोध में बल्लभगढ़ विधानसभा के कांग्रसी नेता मनोज अग्रवाल ने अपने कार्यकर्ताओं वह व्यपारियों के साथ मिलकरअम्बेडकर चौक पर पाकिस्तान सरकार का पुतला फूंका और जमकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर सभी ने चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी 2 मिनट का मौन किया। वही कैंडल मार्च पूरे मार्किट में निकला। इस अवसर पर मनोज अग्रवाल ने कहाकि सीआरपीएफ के काफिले पर हुआ हमला निंदनीय है। उन्होंने शहीद हुए जवानों के पीडि़त परिजन के प्रति संवेदना जताते हुए कहाकि शहीद हुए जवानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जानी चाहिए। इस नृशंस आतंकी हमले के जिम्मेदार लोगों को ऊपर भारत सरकार को कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने कहाकि शहीद हुए जवानों का बदला लेना चाहिए। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता शहीद हुए जवानों के परिवार साथ खड़ी है। कांग्रेस पार्टी पहले भी सैनिको के साथ थी और आज भी साथ खड़ी है। इतने बड़े हादसे को देश की जनता कभी भूल नहीं पाएगी।
मनोज श्अग्रवाल ने कहा देश केसुरक्षा,एकता व अखंडता के मामले में कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ खड़ी है। इस मौके पर कई सामाजिक संगठन व्यपारी भाइयों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।