कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर ने पदयात्रा के माध्यम से घर-घर जाकर लोगों से मांगा समर्थन
विधानसभा चुनाव के मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, त्यों-त्यों तिगांव विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर का प्रचार अभियान तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में आज उन्होंने क्षेत्र के कई इलाकों में जहां पदयात्रा निकाल घर-घर जाकर लोगों का आर्शीवाद लिया वहीं उन्होंने सभाओं के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी पर जोरदार हल्ला बोला। इस अवसर पर उनका जगह-जगह फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया वहीं लोगों ने उन्हें पगड़ी-सरोपा भेंट कर अपने खुले समर्थन का भी ऐलान किया। उनके साथ भारी संख्या में लोग मौजूद थे तथा उन्हें कार्यक्रमस्थल तक ढोल नगाड़ों की थाप के साथ जयघोष के नारों के बीच एक जुलूस की शक्ल में लाया गया। चुनावी अभियान के दौरान लोगों से मिल रहे अपार स्नेह से गद्गद् कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर ने लोगों से भावुक अपील करते हुए कहा कि न्याय और अन्याय की इस लड़ाई में आप एक जज की भूमिका निभाते हुए अन्याय रुपी भाजपा को सबक सिखाने का काम करें क्योंकि भाजपाईयों ने पूरे पांच साल तक इस तिगांव क्षेत्र के साथ पूर्ण रुप से भेदभावपूर्ण व्यवहार बरता है, जबकि आपके इस लायक बेटे ने विपक्षी विधायक होते हुए भी अनेकों बार सरकार को नाकों चने चबाने पर मजबूर किया है। श्री नागर आज अपने चुनावी अभियान के तहत सूर्या विहार, अनंगपुर डेयरी, धीरज नगर, सराय मार्किट, गणपति, अगवानपुर आदि में पदयात्रा एवं सभाओं में लोगों से रुबरु हो रहे थे। लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर ने लोगों से 5 साल तक क्षेत्र के हक-हकूक की आवाज उठाने पर मेहताने के रुप में वोटों की अपील करते हुए कहा कि अगर आपके दिल को मेरा संघर्ष छूए तो निश्चित तौर पर इस संघर्ष में वोट रुपी आर्शीवाद देकर मेरी हौंसला अफजाई करें क्योंकि इस क्षेत्र से जो भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे है वह मात्र सत्ता की कुर्सी के लिए चुनावी समर में है क्योंकि पूरे पांच साल से भाजपा प्रत्याशी कोई एक ऐसा कार्य क्षेत्र के विकास में नहीं करा पाए, जिसे उसकी उपलब्धि कहा जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपाई केवल लोगों के समक्ष लोक लुभावने वायदे करके लोगों को गुमराह करते रहे और पूरे पांच साल इनके जुमलेबाजी में ही बीत गए, अब चुनाव नजदीक आते ही फिर से लोगों के समक्ष चुनावी घोषणा पत्र में वायदों की झड़ी लगाई गई है, लेकिन यह लोगों के समझ से परे है कि जब 2014 के विधानसभा चुनाव में किए गए 154 वायदे ही आज तक पूरे नहीं किए तो फिर इनसे आज और उम्मीद भी क्या की जा सकती है। उन्होंने दावा किया कि निश्चित तौर पर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और इस तिगांव विधानसभा क्षेत्र के भी दिन बदलेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही तिगांव क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।