कोरोना काल में भी लोग कर रहे है रक्तदान। तिगांव स्थित शिरडी साई बाबा टेंपल में रक्तदान शिविर का आयोजन।
तिगांव रोड़ स्थित शिरडी साई बाबा टेंपल सोसायटी व अग्रवाल वैश्य समाज फरीदाबाद के सौजन्य से साईधाम सेक्टर 86, फरीदाबाद में साईधाम के संस्थापक डा. मोतीलाल गुप्ता के निर्देशानुसार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 22 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। शिविर के संयोजक केदारनाथ अग्रवाल व प्रिसिंपल बीनू शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारे रेड क्रोस सोसायटी के सचिव विकास कुमार, पुरूषोत्तम सैनी, इशांक कौशिक, विमल खण्डेवाल, आदि का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया व सभी रक्तदातों का आभार प्रकट किया। शिविर की सफलता में प्रिंसिपल बीनू शार्मा, विकास मल्होत्रा, विकास राय, विक्रांत वर्मा, जय त्रिपाठी, इन्दरजीत इत्यादि लोगों का तथा मेडिकल स्टाफ का सहयोग सहरानीय रहा। साईधाम के संस्थापक डा. मोतीलाल गुप्ता जी ने कहा कि साईधाम कोरोना के दूसरी लहर में मानव सेवा में सराहनीय कार्य कर रही है, साई धाम 19 अप्रैल 2021 कोरोना संक्रमित लोगों को उनके घर पर दिन और रात को भोजन पहुंचा रही है। भोजन में दाल, सब्जी, रोटी और चावल व काढ़ा जैसी पौष्टिक चीजों को भोजन में शामिल किया गया है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे अपनी समर्थ के अनुसार जरूरतमंद लोगों की सहायता करें। लोगों की मदद के लिए आगे आऐं। उन्होंने सभी रक्तदातों का आभार प्रकट किया। इस कोरोना महामारी में सरकार द्वारा बताये गए निर्देशों का पालन करें।