कोरोना वायरस से राजधानी दिल्ली में 69 वर्षीय महिला की मौत,भारत में मौत का है यह दूसरा मामला ।
Citymirrors-news-कोरोना वायरस से भारत में मौत का दूसरा मामला सामने शनिवार की सुबह आया। यह मामला दिल्ली का है राजधानी दिल्ली के जनकपुरी में रहने वाली 69 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई है। जो कोरोना वायरस से संक्रमित थी। जिसके बाद दिल्ली सहित पूरे एनसीआर के लोगों में हड़कंप मच गया है। क्यो की एनसीआर में इस तरह से हुई मौत का यह पहला मामला है। वहीं यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय और दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि महिला की मौत एक से ज्यादा बीमारियों (मधुमेह और उच्च रक्तचाप) की वजह से हुई है। हालांकि, उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि भी हुई है। उन्होंने बताया कि महिला राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थी। देश में इस संक्रमण से मौत का यह दूसरा मामला है।