कोरोना से घबरायें नहीं, सावधानी बरतें, स्वयं जागरूक रहकर दूसरों को बताएं : उमेश भाटी
CITYMIRRORS-NEWS-अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं जजपा नेता उमेश भाटी ने कहा कि कोरोना को दिल्ली और हरियाणा में महामारी घोषित किया गया है। इस कोरोना से घबरायें नहीं बल्कि सावधान रहैं। स्वयं जागरूक रहते हुए दूसरों को भी जागरूक रखें। उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव के उपाय बताकर सुरक्षा की दृष्टि से मास्क वितरित किए। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। इस बीमारी के फैलाव को जागरूक रहकर और सुरक्षा के इंतजाम से ही रोका जा सकता है।रीड स्पेस लाइब्रेरी द्वारा आयोजित निःशुल्क मास्क वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उमेश भाटी ने उपरोक्त विचार व्यक्त किए।
अशोका एंकलेव स्थित रीड स्पेस लाइब्रेरी में द्वारा मास्क का निशुल्क वितरण किया गया जिसमे लाइब्रेरियन लोकेश गोयल के सहयोग से लगभग 200 बच्चों को निःशुल्क मास्क बांटे। बतौर मुख्यअतिथि जेजेपी के वरिष्ठ नेता उमेश भाटी जो कि विगत 25 सालों से विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। रीड स्पेस लाईब्रेरी में आयोजित निःशुल्क मास्क वितरण कार्यक्रम में उमेश भाटी उनके साथ लोकेश गोयल, रक्षित गोयल, आकांक्षा, अंकित गोयल, प्रिंसि गर्ग, राखी गुप्ता, सचिन शर्मा, राहुल सिंह मौजूद रहे।