क्राइम ब्रांच ऊंचागांव ने आरोपी चोर को अवैध हथियार सहित काबू कर 01 मोबाइल फोन और ₹2000 किए बरामद
क्राइम ब्रांच ऊंचागांव ने आरोपी चोर को अवैध हथियार सहित काबू कर 01 मोबाइल फोन और ₹2000 किए बरामद
फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशानिर्देश तथा एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ऊंचागांव प्रभारी जगबीर सिंह की टीम ने एक आरोपी चोर को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम जितेंद्र उर्फ चैंटा है जो यूपी के मथुरा का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में रह रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को अवैध हथियार सहित बल्लभगढ़ सब्जी मंडी से काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक अवैध बटनदार चाकू बरामद किया गया। आरोपी को आदर्श नगर थाने लाकर उसके खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एक शातिर चोर है जिसके खिलाफ फरीदाबाद में चोरी के कई मुकदमे दर्ज है। आरोपी नशा करने का आदी है और नशे की आपूर्ति के लिए ही चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी ने एक सप्ताह पहले डबुआ एरिया में रात के समय एक मकान से एक मोबाइल फोन और 10 हजार रुपए चोरी किए थे। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से मोबाइल फोन और ₹2000 बरामद किए गए। आरोपी ने बताया कि बाकी के पैसे उसने नशे में खर्च कर दिए। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।