क्राइम ब्रांच एनआईटी ने 16 वर्षीय नाबालिक के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को तावडू से किया गिरफ्तार।
क्राइम ब्रांच एनआईटी ने 16 वर्षीय नाबालिक के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को तावडू से किया गिरफ्तार
फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान द्वारा जघन्य मामलों में अपराधियों की धरपकड़ के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईडी प्रभारी नरेंद्र कुमार की टीम ने पोक्सो एक्ट के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम जमील है जो मेवात जिले के तिलवाड़ा गांव का रहने वाला है। दिनांक 19 जून 2021 को आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत महिला पुलिस थाना एनआईटी में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस पूछताछ में 30 वर्षीय आरोपी ने बताया कि वह शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं। वर्ष 2019 में वह फरीदाबाद के गांव खंदावली में आया था और वहां किराए का कमरा रहकर रहने लगा। आरोपी वहां पर बोरिंग मशीन का काम करने लगा तथा वहीं पर उसकी मुलाकात उसके पड़ोस में रह रही नाबालिक युवती के साथ हुई। मार्च 2021 में एक दिन आरोपी ने बहाना बनाकर लड़की को अपने कमरे पर बुला लिया और वहां पर जबरदस्ती उसके साथ बलात्कार किया और यह बात किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। लड़की का काफी डरी हुई थी और उसने काफी समय तक यह बात किसी को नहीं बताई। इसके पश्चात काफी साहस जुटाकर जून महीने में जब लड़की ने यह बात अपनी मां को बताई तो उसकी मां ने महिला थाना एनआईटी में जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दी जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की गई। मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया और पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए जगह बदल बदलकर रहने लगा। पुलिस द्वारा काफी समय तक आरोपी की तलाश के लिए कई जगह पर रेड की गई परंतु आरोपी बचता रहा। इसके पश्चात डीसीपी क्राइम के निर्देशानुसार मामले में आरोपी की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच एनआईटी को जांच सौंपी गई जिन्होंने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूत्रों में तकनीकी के सहायता से आरोपी को कल मेवात के तावडू से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए वहां पर रह रहा था और उसने वहां पर फर्मा की दुकान पर काम करना शुरू कर दिया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।