क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने 11 साल से अदालत से गैरहाजिर चल रहे आरोपी पीओ को गिरफ्तार कर भेजा जेल
फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह की टीम ने 11 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मुकेश है जो फरीदाबाद की नहरावली गांव का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2003 में लड़ाई झगड़ा तथा मारपीट की धाराओं के तहत पुलिस थाना छान्यसा में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के पश्चात आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था। इसके पश्चात कोर्ट से जमानत लेकर आरोपी जेल से बाहर आ गया। जमानत मिलने के पश्चात आरोपी तारीख पर गया परंतु बाद में गैरहाजिर होने लगा। जुलाई 2011 में जेएमआईसी श्री मनप्रीत सिंह की अदालत ने आरोपी को पीओ घोषित कर दिया। क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए जगह बदल कर रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके पश्चात आरोपी को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेज दिया गया है।