क्राइम ब्रांच सेक्टर -30 ने सीआईए स्टाफ बनकर, थ्री व्हीलर चालकों से पुलिस के नाम पर अवैध वसूली करता था, हुआ गिरफ्तार।
CITYMIRRoRS-NEWS- क्राइम ब्रांच सेक्टर -30 ने आज एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया हैं जो सीआईए स्टाफ बन कर लोगों को धमकी देता था और उससे पुलिस के नाम पर अवैध वसूली करता था पर आरोपी का यह धंधा अभी शुरूआती दौड़ में था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक गाडी, एक मोबाइल व 500 रूपए नगद बरामद किए हैं।
प्रभारी संदीप मोर का कहना हैं कि खेडीपुल थाने में मुकदमा नंबर -246 दिनांक 4 सितंबर 2018 को दर्ज किया गया था जिसमें भारतीय दंड सहिंता की धारा 384 व 506 को दर्शया गया था। इस केस में आरोपी जय सिंह उर्फ़ चिका निवासी गांव कबूल पुर खादर ,थाना तिगांव को गिरफ्तार किया गया हैं। पकडे गए जय सिंह उर्फ़ चिका पर आरोप हैं कि वह थ्री व्हीलर चालकों को अपने आप को सीआईए स्टाफ बता कर धमकाता था और उससे पुलिस के नाम पर पैसे वसूल करता था। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि आरोपी जय सिंह की इस मामले में अभी शुरूआती दौड़ में था।