क्रिकेट के T20 वर्ल्ड कप मैच में सट्टा खिलाते एक आरोपी को मौके से किया काबू ।
फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 की टीम ने एक आरोपी को T20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते मौके से काबू किया है।
आरोपी का नाम रोहित उर्फ पिंटू है जो फरीदाबाद के सेक्टर 8 का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच 17 प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर की टीम एरिया में गश्त कर रही थी की गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चावला कॉलोनी स्थित प्राइम लैंड नामक ओयो होटल में स्कॉटलैंड और नामीबिया के बीच खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने का कार्य कर रहा है जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम बताए गए होटल में पहुंची और आरोपी को सट्टा खिलाते हुए मौके से काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक सेट टॉप बॉक्स सहित एलसीडी, तीन मोबाइल फोन, सट्टा खिलाने वालों के हिसाब किताब का रजिस्टर और 2260 रुपए नगद बरामद किए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जल्दी पैसे कमाने के लालच में उसने सट्टा खिलाना शुरू किया था जो पुलिस ने उसे मौके से ही काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना सिटी बल्लभगढ़ में जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया तथा पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी के खिलाफ कानून के तहत कार्यवाही अमल में लाई गई है।