खट्टर सरकार का बजट बेहद ही निराशाजनक है,मनोज अग्रवाल
Citymirrors-news-बल्लभगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री मनोज अग्रवाल ने बजट पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की यह बजट प्रदेश को कर्ज में डुबोने के साथ- साथ युवाओं के सपनों पर कुठाराघात करने वाला बजट है। आज भाजपा ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 2013-14 में जो कर्ज़ 61 हज़ार करोड़ रुपये था, वो आज 3 गुणा से भी ज़्यादा बढ़कर 1 लाख 98 हजार 700 करोड़ हो गया है। यानी हरियाणा का हर बच्चा करीब 80 हज़ार रुपये का कर्ज़ सिर पर लेकर पैदा होता है।
हरियाणा पर तीन गुना कर्ज़ बढ़ना समझ से परे है, क्योंकि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में कोई बड़ी परियोजना, कोई बड़ा संस्थान, कोई नई मेट्रो लाइन, रेलवे लाइन, कोई नया पावर प्लांट या बड़ा उद्योग नहीं आया। 2014 में कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाने वाली यह दमनकारी भाजपा सरकार श्वेत पत्र जारी कर हरियाणा की जनता को यह बताए कि यह राशि कहाँ इस्तेमाल हुई?