Citymirrors-news-जिला के सबसे बड़े औद्योगिक संगठन फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एफआइए) के पूर्व प्रधान और खेमका फूड के निर्माता प्रसिद्ध उद्योगपति श्री श्याम खेमका जी का गुरुवार शाम को लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया। वें 75 वर्ष के थे । उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार की दुखद:समाचार ,
हमारे पूजनीय पिताजी श्री श्याम खेमका जी का आज रात्रि स्वर्गवास हो गया है। अंतिम संस्कार कल दोपहर 1.30 बजे अजरौंदा शमशान घाट पर होगा। उनके देहांत पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने इसे बहुत बड़ी क्षति बताते हुए अपनी संवेदना प्रकट की है। फरीदाबाद में कड़ी मेहनत से पैकेजिंग और फूड के क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय लेवल पर पहचान बनाने वाली कंपनी खेमका फूड के निर्माता श्री श्याम खेमका जी की गिनती प्रसिद्ध उद्याेगपतियों में गिनी जाती थी। परिवार में तीन पुत्र राजीव खेमका संजीव खेमका और अशीष खेमका इस समय खेमका फूड का कारोबार सभाल रहे है। गौरतलब है कि एफआइए के पूर्व प्रधान
और उनके बेटे संजीव खेमका उद्योग जगत में अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए जाने जाते है। उद्योग जगत में खेमका फूड के निर्माता और प्रसिद्ध उद्योगपति श्री श्याम खेमका जी के देहांत पर उद्योग जगत के लोगों ने उद्योग और शहर के लिए इसे बहुत बड़ी क्षति बताया है। एफआइए प्रधान बीआर भाटिया ने कहा कि दूसरे के लिए प्रेरणा स्रोत रहे श्री श्याम खेमका जी का ऐसे चले जाना यकीन नहीं होता । वह हमारे उद्योग परिवार और शहर के लिए हमेशा जीवित रहेंगे। प्रसिद्ध उद्योगपति अरुण बजाज ने कहा है कि श्री श्याम खेमका जी मिलनसार, हसमुंख और सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते थे। उनका अचानक यू जाना उद्योग जगत और शहर के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। स्वर्गीय खेमका जी को उद्योग के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए जाना जाता रहेगा। इसके अलावा विधायक नरेंद्र गुप्ता, प्रसिद्ध उद्योगपति केसी लखानी अजय जुनेजा, मनमोहन गर्ग,पप्पूजीत सिंह सरना, जेपी
मल्होत्रा, एसके गुलाटी, कृष्णकौशिक, ऋषि अग्रवाल एसएस गौसाई, टीसी धवन, जोध सिंह वालिया, रमनीक प्रभाकर, प्रदीप सठी ,आरएस गांधी ,राजीव चावला एसएस बंग्गा, एचएस बंग्गा दिनेश कसाना सहित कई उद्योगपतियों ने श्री श्याम खेमका जी के निधन पर शोक जताया है।