हम अक्सर कही जाते तो हमारी चाहत रहती की हम 5 सितारा होटल में ठहरे या हम 5 सितारा एसी युक्त कमरों में ही रुकते है ।। पर जिला महराजगंज में 7 फ्रांसिसियों की टोली ऐसे ऐशो आराम छोड़ गाव में ही रहना पसंद कर रहे।।घटना लॉक डाउन के कुछ दिन पूर्व की है एक फ्रांसीसीयो की टोली सड़क मार्ग से भारत को घूम नेपाल जा रही पर नेपाल से 30 किमी पूर्व पहुचते ही पूरा देश मे लॉक डाउन हो गया और वह टोली वही गाव में फस गयी।। जिसके बाद ये फ्रांसीसी परिवार 22 मार्च से लक्ष्मीपुर क्षेत्र के कोल्हुआ ढाले के पास स्थित शिव मंदिर के पास अपना डेरा जमाए हुए हैं।।ये परिवार फरवरी से ही यात्रा पर निकला था और टूरिस्ट वीसा पर भारत आया था। 25 मार्च को नेपाल जा रहे थे, लेकिन कोरोना के कारण अंतरराष्ट्रीय सीमा सील होने से इनको रोक दिया गया।
मंदिर में ठहरे होने की।सूचना मिलने पर वहां के पुजारी ने उन्हें राशन व अन्य सामग्री उपलब्ध कराई साथ ही स्थानीय ग्राम प्रधान ख्याल रख रहे है।।प्रशासन को जानकारी होने के बाद इनका स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया गया और पूरा परिवार पूरी तरह से स्वास्थ है।।प्रशासन ल ने 5 सितारा होटल में रुकने का प्रस्ताव दिया जिसे उन्होंने ठुकरा दिया साथ उन्होंने उसी गांव में रुकने की इच्छा जाहिर की।।इस फ्रांसीसी परिवार को भारत में काफी अच्छा लग रहा है।फ्रेंच परिवार भगवान भोलेनाथ की पूजा कर विश्व को कोरोना वायरस से निजात दिलाने के लिए प्रार्थना भी कर रहा है। इस फ्रंसीसी परिवार का कहना है कि जब लॉगडाउन खत्म होगा, तो एक बार फिर से वह नेपाल घूमने के लिए निकलेंगे ।