Citymirrors-news-(एजेंसी)गुजरात के बनासकंठा में एक दलित युवक को शादी के दौरान घोड़ी चढ़ने से कुछ लोगों ने रोका और पथराव किया. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस सुरक्षा में दलित युवक की बारात निकाली गई, फिर शादी हुई ।गुजरात के बनासकांठा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. वहां एक दलित युवक को शादी के दौरान घोड़ी पर चढ़ने से ऊंची जाति के लोगों ने रोका और इसके बाद उनलोगों ने पथराव भी किया. बाद में पुलिस की सुरक्षा में दलित युवक की बारात निकाली गई और शादी करवाई गई.एक दलित युवक की शादी के दौरान गुजरात में हंगामा हो गया. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बनासकांठा के सांदीपाडा गांव में आकाश कोटडिया ((27) नाम के दलित युवक की शादी थी. आकाश आर्मी के जवान हैं और जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं. वह कुछ दिन पहले छुट्टी लेकर शादी के लिए गांव आए थे. रविवार को उनकी शादी थी. गांव के ही कुछ ऊंची जाति के लोगों ने आकाश को शादी के दौरान घोड़ी पर चढ़ने से मना किया था.बनासकांठा दलित समाज के अध्यक्ष दलपत भाई भाटिया ने कहा कि शादी की तैयारी पूरी थी. बारात निकलते समय दूल्हा आकाश घोड़ी पर बैठना चाहता था, लेकन ऊंची जाति के लोगों ने इसका विरोध किया. विरोध के वाबजूद जब दूल्हा घोड़ी चढ़ने लगा तो उन्होंने पथराव भी किया.।इस पथराव में एक 60 साल के बुजुर्ग और कुछ महिलाएं घायल हो गईं. शादी में शरीक होने आईं ये महिलाएं वहां गरबा डांस कर रही थीं. साथ ही डीजे साउंड सिस्टम को भी पथराव के दौरान नुकसान पहुंचा है.