घरों में चोरी करने वाले 2 आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने किया गिरफ्तार,
घरों में चोरी करने वाले 2 आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने किया गिरफ्तार,
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री नरेन्द्र कादयान के द्वारा अरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी सब इंस्पेक्टर राकेश सिंह की टीम ने चोरी करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया की गिरफ्तार आरोपियों में अय्यूब और आमिर उर्फ कतीरा का नाम शामिल है। आरीप आय्यूब गांव बड़खल का तथा आरोपी आमिर उर्फ कतीरा गांव खोरी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से दोनों आरोपियों को नजदीक नूरानी मस्जिद से थाना एसजीएम नगर के चोरी के मुकदमें में गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 2 चोरी किए हुए मोबाईल फोन बरामद हुए है।
पूछताछ में समाने आया कि आरोपी आमिर उर्फ कतीरा पर फरीदाबाद के थानों में पूर्व में चोरी स्नैचिंग, अवैध हथियार के 13 मामले दर्ज है। आरोपी नशा करने के आदी है। नशे की पूर्ती के लिए चोरी, छिना झपटी तथा लूट की वारदात को अंजाम देते है। आरोपी आमिर उर्फ कतीरा पहले भी जेल जा चुका है।
पूछताछ के बाद आरोपियो को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।