चुनाव हारा है हिम्मत नहीं-छठ मैय्या मुझे आशीर्वाद दे, फरीदाबाद विधानसभा की जनता के हक के लिये यू ही संघर्ष करता रहू।
Citymirrors-news-छठ पूजा महामहोत्सव के पावन पर्व के अवसर पर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे लखन कुमार सिंगला ने खेडी पुल, न्यू भारत कॉलोनी, पटेल नगर और ओल्ड फरीदाबाद स्थित छठ घाटों पर जाकर सभी श्रद्धालुओं को महापर्व की बधाई दी। और छठ मैय्या से फरीदाबाद विधानसभा लोगों की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना की । इस मौके पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने लखन कुमार सिंगला का जोरदार स्वागत किया। विभिन्न घाटों पर पहुँचे लखन कुमार सिंगला ने आये हुए सभी लोगो का धन्यवाद किया। इस मौके पर लखन कुमार सिंगला ने कहा कि श्रद्धा और विश्वास का महापर्व छठ पूजा के मौके पर घाटों की छटा देखते ही बन रही है. मालूम हो की छठी मैय्या की आराधना का पर्व छठ पूजा सूर्य को अर्घ्य दिए पूरा नहीं होता है. लखन कुमार सिंगला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि छठ मैया आप सभी की मनोकामना पूरी करें आस्था और विश्वास का यह पर्व आप सभी के घर में खुशहाली लाए ऐसी मैं छठ मैया से प्रार्थना करता हूं लखन कुमार सिंगला ने कहा कि विधानसभा के चुनावों में क्षेत्रवासियों ने उन्हें जो प्यार और मोहब्बत से नवाजा है उसे वह पूरे 5 साल लोगों के सुख-दुख में सहायता करते हुए सड़क पर संघर्ष करते हुए जनता की परेशानियों में हमेशा आगे खड़े मिलेंगे लखन कुमार सिंगला ने कहा कि उन्होंने चुनाव हारा है हिम्मत नहीं हारी है संघर्ष करना उन्हें आता है बस फरीदाबाद विधानसभा की जनता उन पर यूं ही प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें । इस मौके पर आयोजकों ने लखन कुमार सिंगला को हरसंभव चुनौतियों में साथ रहने का आश्वासन दिया