चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में विपक्ष आपके समक्ष रैली होगी ऐतिहासिक : विजय प्रताप सिंह
फरीदाबाद में होने वाली विपक्ष आपके समक्ष रैली के आयोजन की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ काग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह शुक्रवार को मैट्रो गार्डन के सामने दशहरा मैदान में पहुंचे। रविवार 1 मई को होने वाली विपक्ष आपके समक्ष रैली की तैयारियों का जायजा लिया और तैयारियों को लेकर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जी के नेतृत्व में होने वाली विपक्ष आपके समक्ष रैली ऐतिहासिक होगी। आज प्रदेश के हालात बहुत खराब हैं। सरकार बिजली तक देने में लोगों को असक्षम साबित हो रही है। महंगाई, बेरोजगार से प्रदेश की जनता पहले से ही त्रस्त है। जनता को 24 घंटे बिजली देने का दावा करने वाली भाजपा सरकार की आज कलई खुल चुकी है और सच जनता के सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आज हमें दस साल पीछे लाकर खड़ा कर दिया है। आज पूरी तरह से लोगों की लाइफलाइन डिस्टर्ब और लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। ऐसे में विपक्ष का फर्ज बनता है, दायित्व बनता है कि लोगों की समस्याओं और तकलीफों को सार्वजनिक मंच पर उठाया जाए। विजय प्रताप ने रैली को कामयाब बनाने के लिए लोगों से आह्वान किया और कहा कि पूरे जिले एवंं प्रदेश तक से लोग रैली में भाग लेने आएंगे। हां, हम अवश्य मानते हैं कि भीषण गर्मी है। मगर, राजनीति में आप हैं और लोगों के मुद्दे उठाने हैं तो गर्मी-सर्दी को नहीं देखना चाहिए। इसके लिए हमने पूरे इंतजामात किए हैं टैंट की व्यवस्था काफी ऊंची और हवादार की गई है और कूलरों की व्यापक स्तर पर व्यव्स्था की गई है, ताकि रैली में आने वाले लोगों को परेशानी न हो। रैली में वाई-फाई सहित सभी हाईटेक व्यवस्था की गई। विजय प्रताप ने कहा कि रैली सफल होगी और सत्ता पक्ष की नींद उडाने का काम करेगी। इस मौके पर उनके साथ युवा नेता तरूण तेवतिया, जित्ते भड़ाना, विजयपाल सरपंच, अनिल नेताजी, राहुल सरदाना, सागर कौशिक आदि मौजूद रहे।