जजपा नेता उमेश भाटी व सराय थाना इंचार्ज अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से अशोका एंकलेव पार्ट 2 के पार्क में किया पोधारोपण।
Citymirrors News-तिगांव विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और जेजेपी वरिष्ठ नेता उमेश भाटी ने अशोक एंकलेव पार्ट 2 के पार्क में पोधारोपण किया। इस मौके पर सराय थाना इंचार्ज अशोक कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक धर्मेंद्र पांडे द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में जेजेपी नेता उमेश भाटी और थाना इंचार्ज अशोक जी ने संयुक्त रूप से पौधारोपण किया। इस मौके पर जेजेपी नेता उमेश भाटी ने कहा सभी को अपने जीवन में पौधे अवश्य लगाने चाहिए यही नहीं अपनी शादी की वर्षगांठ व जन्मदिन पर भी एक एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी 3 साल तक देखभाल करें। उमेश भाटी ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए जन भगीदारी जरूरी है। आमजन की भागीदारी के बिना कोई मुहिम सही रूप से क्रियान्वित नहीं की जा सकती है। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी के कारण न जाने कितने लोगो ने अपने परिवार के सदस्य को खो दिया। अब नही संभले तो आने वाली पीढ़ी हमे कभी माफ नही करेगी। अगली पीढ़ी को हम कम से कम साफ वातावरण तो दे ही सकते है। इस मौके पर सराय थाना इंचार्ज अशोक कुमार ने कहा कि पौधरोपण का कार्यक्रम के उपरांत भी इन पौधों की देखभाल करनी है जब तक यह पेड़ नही बन जाते। जब भी पौधा लगाएं उसकी देखभाल जरूर करे। सराय थाना इंचार्ज अशोक कुमार ने कहा कि ऑक्सीजन देने वाले त्रिवेणी , बड़, पीपल व नीम के अलावा फलदार और छायादार वृक्ष भी लगाए। क्यो की ऐसे पौधे जहां भरपूर ऑक्सीजन तो देते ही है वही फल भी देते है। पौधे लगाने का कोई विशेष दिन निर्धारित न करे। जब भी मौका मिले पौधारोपण करे ।
ताकि लोगों को भरपूर ऑक्सीजन और शुद्ध वातावरण मिल सके। इस मोके पर लोकेश गोयल,राजीव रंजन, गिरिराज बिधूडी,ब्रजेश शर्मा ,गोपाल चौहान , शालीन मंगला , अरुण कौल, राकेश गुजराल,समीर,इंदर अरोरा , रमेश प्रसाद आदि लोगों ने मिलकर भी पोधा रोपण किया।