Citymirrors-news-जय शंकर जय शिव सेवा मंडल और मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-15 की ओर से हर बार की तरह इस बार भी नववर्ष के आगमन पर 1 जनवरी को एक शाम भोले के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया ।भजन संध्या में फरीदाबाद चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एचके बत्रा , पूर्व डिप्टी मेयर बसंत विरमानी , पूर्व पार्षद योगेश ढींगरा व सत्यजीत बेदी , मनोहर पुण्यानी व हेमंत कुमार सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भजन सुने और माँ केदरबार में माथा टेका। इस भजन संध्या में मुम्बई के मशहूर सिंगर हरीश ग्वाला ने अपनी मधुर वाणी से भजन सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।संस्था की और से आलोक कुमार ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। मार्किट के सभी दुकानदारो और शहर के लोगों ने इस भक्तिमय कार्यक्रम में भाग लिया । संस्था के सदस्य आलोक कुमार ने बताया कि नववर्ष की बेला पर इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करने का उद्देश्य यह है मार्किट के सभी लोगो के परिवार में खुशहाली रहे। शहर उन्नति करे । ऐसी कामना करते हुए हर वर्ष एक शाम भोले के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में रमेश मदान, वीरेंद्र चंदा, राकेश मार्या, हेमंत कुमार,उमेश कोचर, अशोक ठकराल,मदन गुलाटी,अमित पाल सहित अनेक लोगों ने इस धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया ।