जरुरतमंद लड़कियों को सिलाई सिखाकर स्वावलम्बी बनाने क्लब का उद्देश्य ।आर.के. चिलाना
लांयस क्लब फरीदाबाद ओल्ड ने 8 युवतियों को वितरित किए डिप्लोमा प्रमाण पत्र
Citymirrors-news- लांयस क्लब फरीदाबाद ओल्ड द्वारा संचालित लांयस सिलाई सेंटर में 8 युवतियों को डिप्लोमा प्रमाण पत्र दिए गए। इस मौके पर लांयस सिलाई सेंटर के चेयरमैन आर.के. चिलाना ने क्लब के प्रेसीडेंट लायन रवि शर्मा का अभिनंदन किया गया। रिजनरल चेयरपर्सन लायन अनुराग गर्ग ने सेंटर की 8 लड़कियों को डिप्लोमा सर्टिफिकेट और उपहार वितरित किए। इन युवतियों में आरजू नामक युवती को प्रथम आने पर सेंटर की ओर से सिलाई मशीन वितरित की गई। इस मौके पर आरजू ने कहा कि उसने इस सिलाई सेंटर में बहुत कुछ सीखा है, जिसके माध्यम से वह अपने पैरों पर खड़ी होगी और आने वाले समय में अपना बूटीक खोलेगी। इस मौके पर लायन अनुराग गर्ग ने सभी युवतियों को बधाई दी और क्लब द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि क्लब इस सेंटर के माध्यम से गरीब व जरुरतमंद युवतियों को सिलाई कढ़ाई सिखाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाता है ताकि वह भविष्य में अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। इस मौके आर.के. चिलाना ने कहा कि जरुरतमंद लड़कियों को सिलाई सिखाकर उन्हें स्वाबलंबी बनाना क्लब का उद्देश्य है और सिलाई सेंटर से प्रशिक्षण हासिल करके जाने वाली ऐसी कई युवतियां है जो आज बेहतर जीवन यापन कर रही है और लांयस क्लब का सदैव यही प्रयास रहा है कि हर युवती को मजबूत बनाना है ताकि वह अपने जीवन की चुनौतियों का पूरी तरह से सामना कर सके। इस अवसर पर लायन रवि शर्मा, प्रदीप गर्ग, लायन ए.आर. वोहरा, डा. कुलभूषण शर्मा, मुकेश अरोडा, प्रवीन गर्ग, एस.पी. सचदेवा, लायन अशोक अरोड़ा, जयदीप कत्याल, अनुराग गर्ग, जी.डी. कौशल, डा. एम.पी. शर्मा, शैलेंद्र टंडन, अनुपम विजय गुप्ता, आर.एस. अग्रवाल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में क्लब के सेक्रेटरी प्रदीप गर्ग व सेंटर की प्रिंसिपल विद्या पाण्डेय ने आए हुए सभी आगुंतकों का धन्यवाद किया।