जिले में हुई हाई लेवल मीटिंग,केंद्रीय राज्य मंत्री और विधायकों की शिकायत मुनाफाखोरों और जमाखोरों पर लगे लगाम।
Citymirrors-news-लॉक डाउन के दौरान आज फरीदाबाद जिले में हाई लेवल मीटिंग आयोजित की गई। जिसमे कई बड़े फैसले लिए गए। अब जमाखोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब जायज रेट से ऊपर सामान बेचने वाले दुकानदारों पर चाबुक चलेगा। आज दिनांक 26 मार्च 2020 को फरीदाबाद जिले में लोक डाउन के दौरान हाई लेवल मीटिंग आयोजित की गई।
बैठक केंद्रीय राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्ण पाल गुर्जर के नेतृत्व में की गई जिसमे जिले के विधायक पुलिस आयुक्त , जिला उपायुक्त DFSC, SDM मौजूद रहे। मीटिंग मैं फैसला लिया गया कि गरीब लोगों के पास खाना पहुंचाया जाए।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ऐसी बातें भी सामने आ रही है कि कुछ ठेकेदार काम ना होने की वजह से मजदूरों को भगा रहे हैं। आज की स्थिति देखते हुए ऐसे मजदूर लोग जिनकी रोजी-रोटी रोज की मेहनत पर निर्भर करती है तो वह कहां जाएंगे। ठेकेदार उन लोगों को ना रहने के लिए जगह दे रहे हैं और ना ही खाना खाने के लिए पैसे दे रहे हैं। ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ शिकायत मिलने पर पुलिस उनके खिलाफ उचित कार्यवाही कर जेल भेजेगी।
उन्होंने कहा कि मजदूरों के साथ ऐसा ना करें अगर काम नहीं है तो भी उन लोगों को पैसे दे ताकि वह समय पर खाना खा सकें। आज जिस महामारी की स्थिति से हम गुजर रहे हैं उस समय में हमें एक दूसरे की मदद करनी चाहिए ताकि हम सभी मिलकर इस कठिन समय से निकल सकें। पुलिस आयुक्त ने ऊंचे दामों पर सामान बेचने वाले दुकानदारों से अपील की है कि यह वक्त पैसा कमाने का नहीं बल्कि सेवा करने का है।