जीवा संस्थान ने भेंट की पुलिस को नई जीप, पल्ला चौकी नई जीप से करेगी क्राइम कांट्रोल।
CITYMIRR0RS-NEWS- जीवा संस्थान द्वारा जिला पुलिस को नई बोलेरो जीप भेंट की गई । यह जीप पल्ला पुलिस चौकी को विशेष रूप से जीवा संस्थान द्वारा समर्पित की गई ।पुलिस की कार्यप्रणाली में तेजी लाने के लिए व पुलिस की रफ्तार को तेज करने के लिए जीवा संस्थान द्वारा यह कार्य किया गया । जीवा संस्थान के चेयरमैन ऋषि पाल चौहान ने कहा कि हमें पुलिस का समय-समय पर अपने सामथ्र्य के अनुसार सहयोग करना चाहिए जिससे कि पुलिस हमें व हमारे क्षेत्र को पूरी तरह से सुरक्षा मुहैया करवा सके।
हरी झंडी दिखाकर बोलेरो वैन को रवाना करने के उपरांत फरीदाबाद पुलिस आयुक्त अभिताभ ढिल्लों और जीवा संस्थान,चेयरमैन ऋषि पाल चौहान ने पौधा रोपण किया। जीवा संस्थान ने पल्ला पुलिस चौकी के लिये वैन भेंट की गई है। ऋषि पाल चौहान ने बताया कि जैसे देश की सीमाओं पर सैनिक डटे रहते हैं व देश की सीमाओं की व देशवासियों की रक्षा करते हैं ठीक उसी प्रकार पुलिस जिले की सीमाओं को सुरक्षित रखती और जिले वासियों की सुरक्षा में अपना दिन और रात एक कर देती है इसलिए हमें अपने सामथ्र्य अनुसार समय-समय पर पुलिस विभाग का सहयोग करना चाहिए जिससे पुलिस विभाग हमें पूरी सुरक्षा समय रहते मुहैया करवा सके अमिताभ ढिल्लो। पुलिस कमिश्नर द्वारा जीवा संस्थान द्वारा किए गए विभिन्न सामाजिक कार्यों का अवलोकन किया गया व संस्थान को समाज को दिए जा रहे अभूतपूर्व योगदान के लिए सराहा भी गया । वहीं पुलिस आयुक्त अभिताभ सिंह ढिल्लो ने जीवा संस्थान परिसर में पौधा रोपण भी किया।