जो किसानों के हितों की बात करेगा उसी को समर्थन। ऋषिपाल अंबावता
जो किसानों के हितों की बात करेगा उसी को समर्थन-ऋषिपाल अंबावता
फरीदाबाद। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अंबावता ने कहा कि किसान इस मौजूदा सरकार से नाराज है। बीते 5 वर्षो के कार्यकाल में किसानों को इस सरकार से कुछ नहीं मिला। इस सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की जिससे की किसानों का भला हो सके जैसे कि किसान के फसल का दोगुना मिले या फिर स्वानीनाथ रिपोर्ट लागू की हो। ऋषिपाल अंबावता ने कहा कि 2019 के चुनाव में जो किसानों के हितों की बता करेगा उसका हम पूरी तरह से समर्थन करेगें और अच्छे उम्मीदवारों का भी समर्थन करेगें। उन्होनें कहा कि आगामी 14 मार्च की किसान बचाओं देश बचाओं रैली में हमारा ऐजेड़ा तय है हमने राहुल गांधी जी से भी बात की है कि यदि आप अपने घोषणा पत्र में किसानों की बात करते हो,किसानों के कर्ज माफी की बात करते हो तो हम कांग्रेस को सर्मथन कर सकते है। उन्होनें कहा कि इस रैली में पूरे हिन्दुस्तान का किसान एकजुट होकर इस सरकार को सबक सिखाने का काम करेगा। उन्होनें कहा कि देश के किसानों की आत्महत्या बंद होनी चाहिए और यह तभी संभव है जब किसानों का कर्जा माफ होगा। उन्होनें कहा कि किसान आयोग का गठन होना चाहिए जिसमें किसानों के लिए बजट होना चाहिए ताकि प्राकृतिक आपदा आने पर उसकी मदद की जा सके। उन्होनें कहा कि 2 हजार रूपये किसानों के खाते में डालने का भददा मजाक यह सरकार कर रही है। उन्होनें कहा कि मोदी जी 5 वर्षो में सिर्फ भाजपा के प्रधानमंत्री रहे। उन्होनें सिर्फ बीजेपी और वोटो की बात की। जबकि इससे पहले भी प्रधानमंत्री हुए जैसे कि आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी उन्होनें हमेशा जनता के हितों को सर्वोपरि रखा। श्री अंबावता ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राईक का श्रेय सेना को जाना चाहिए,सेना देश के लिए लड़ रही है लेकिन इसको चुनाव में फायदे के लिए जो यह सरकार कर रही है वो गलत है। उन्होनें कहा कि देश के जाबांज शहीद हो रहे है,देश में शोक की लहर है लेकिन मोदी जी वोटों के चक्कर में रैलिया कर रहे है। श्री अंबावता ने कहा कि 14 मार्च की रैली का मकसद किसानों से आह्रवान करना है कि जुमलेबाजी सरकार को उखाड़ फैकों। जो किसानों के लिए काम करेगा,कांग्रेस काम करेगी तो कांग्रेस को और कोई अच्छा ईमानदार किसान का बेटा है तो उसे वोट देगें।