डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने रोड सेफ्टी कार्यक्रम के तहत कर्मचारियों को सडक़ सुरक्षा को लेकर किया जागरूक
फरीदाबाद। डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने गत दिवस रोड सेफटी कार्यक्रम के तहत सडक़ सुरक्षा के लिये जहां नियमों की पालना के लिये संकल्प लिया गया वहीं प्रतिभागियों ने सडक़ सुरक्षा के लिये दूसरों को भी जागरूक करने का निर्णय लिया।
डीएलएफ एमसीएफ पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में सडक़ पर दोपहिया वाहन चलाते हुए हैलमेट का उपयोग करने, चार पहिया वाहन चलाते हुए सीट बैल्ट लगाने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने, मोबाइल का इस्तेमाल न करने, एंबुलैंस व फायर बिग्रेड वाहनों को रास्ता देने का संकल्प लिया। यही नहीं सडक़ दुर्घटना में शिकार होने वाले लोगों की मदद के लिये कार्य करने का भी संकल्प लिया गया।
सुश्री अंजलि ने सडक़ यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि इसी से सभी वर्गों की सुरक्षा संभव है।
डीएलएफ सीआईआईए पुलिस चौकी इंचार्ज श्री राकेश ने कहा कि सडक़ सुरक्षा सभी के लिये जरूरी है। आपने कहा कि दुघर्टना कभी जाति, धर्म या सामाजिक स्तर देखकर नहीं होती, यह केवल लापरवाही का परिणाम है। आपने कहा कि लापरवाही व अनियंत्रित गति सदैव दुर्घटना का कारण बनती है, ऐसे में सीट बैल्ट का न बांधना हमारे लिये जोखिम और बढ़ा देता है।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जे पी मल्होत्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्घटना के शिकार लोगों की मदद के लिये सदैव तैयार रहना चाहिए। फस्र्टएड व मैडिकल अस्सिटैंस दुर्घटना के शिकार लोगों की जान बचा सकते हैं।
धन्यवाद प्रस्ताव श्री एल एस चौहान ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर १२ कंपनियां भारतीय बाल्व, सनल्यूब सिस्टम, कलर फैब्स, इंडियन पैकेजिंग, ड्यू इलैक्ट्रोनिक्स, कोसमोस फाइबर, मंडप इंटरनेशनल, अनुपम टैक्स प्रोसैसर, प्रैसटो स्टैनटैस्ट, पोलर आटो, गौतम इंजीनियर्स, बैस्टो स्टाटिंग के ११५ प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर सडक़ सुरक्षा के नियमों की पालना का संकल्प लिया।