डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के गौरव और युवराज ने अंडर-19 सीबीएसई नार्थ जोन 11 बैडमिंटन चेम्पियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया।
Citymirrors.inसीबीएसई नार्थ जोन 11 बैडमिंटन चेम्पियनशिप 2019 में फरीदाबाद डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के गौरव और युवराज ने अंडर-19 में स्वर्ण पदक जीतकर फरीदाबाद का नाम रोशन किया है। वहीं डीसी मॉडल स्कूल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि स्कूल पूरी तरह से स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिये समर्पित है। इस उपलब्धि पर डीसी मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति गुप्ता ने खिलाड़ियों से बातचीत कर बधाई दी है। और कहा है कि यह जीत स्कूल के और उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा और उत्साह से भरा एक टॉनिक के बराबर हैं। डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर पवन गुप्ता ने कहा है कि सिरसा 24 से लेकर 28 सितंबर तक सीबीएसई नार्थ जोन 11 बैडमिंटन चेम्पियनशिप 2019 का आयोजन हो रहा है। जिसमें स्कूल के हमारे दो होनहार बैडमिंटन के खिलाड़ी भाग लेने गए हुऐ है। खिलाड़ी गौरव और युवराज ने अंडर-19 में विजेता बनकर स्कूल का तो नाम रोशन किया ही है। वही अपने माता पिता और शहर का नाम रोशन किया है। ऐसे होनहार बच्चे ही और बच्चों के लिये जहा मार्गदर्शक बनने का काम करते है। वही देश को ऊँचाई पर ले जाने का काम भी करते है। बच्चे जब फरीदाबाद आएंगे तो उनका जोरदार स्वागत किया जायेगा। इस खुशी पर स्कूल स्टाफ और खेल कोच और टीचर्स ने खिलाड़ियों को बधाई और आशीर्वाद दिया है।