डीसी यशपाल यादव का फरीदाबाद मैं हुआ तबादला, कुशल अफसर के आने से शहरवासियों में खुशी की लहर।
Citymirrors-news-हरियाणा मैं नई सरकार बनने के बाद पहली बार युद्ध स्तर पर 51आईएएस और 5 एचसीएस सहित पलवल और फरीदाबाद के जिला उपायुक्त का तबादला हो गया है। पलवल के डीसी यशपाल यादव को फरीदाबाद अतुल कुमार की जगह लगाया गया है । फरीदाबाद के लोग यशपाल यादव के आने से काफी खुश है। वही पलवल के लोग काफी दुखी। गौरतलब है कि यशपाल यादव की गिनती एक ईमानदार और मेहनती अफसर के रूप में होती है ट्रांसफर होने का पता चलने पर पलवल के कई लोग इससे काफी दुखी हो रहे हैं। और डीसी यशपाल यादव के व्यवहार, शालीनता और उनकी कार्यशैली को देखकर पलवलवासी उनके तबादले को पलवल के लिये दुर्भाग्यपूर्ण मान रहे है। यशपाल यादव पलवल में अपने कार्यों के कारण काफी चर्चित रहे , फरीदाबाद तबादला एक तरह से उनका घर वापसी के तौर पर देखा जा रहा है। यशपाल यादव काफी साल तक जहाँ फरीदाबाद में एसडीएम रह चुके है । वहीं बल्लभगढ़ हरियाणा रोडवेज में भी जीएम के पद पर आसीन रह चुके है। एक बार फिर फरीदाबाद आने से लोगो में काफी खुशी है । यशपाल यादव एक अच्छे क्रिकेटर भी रहे है। और जब वह फरीदाबाद में थे तो प्रशासन और मीडिया के साथ कई बार मैच होने पर जीत एक तरफ़ा कर देते थे। फरीदाबाद के लोग जहाँ सफाई, ऑटो और प्रमुख चौराहों पर फैले अतिक्रमण से काफी परेशान है। ऐसे में एक कुशल अधिकारी का फरीदाबाद में आना शहरवासियों के लिये किसी अवतार से कम नही है।