थैलासीमिया केयर सेंटर का अलोक मित्तल आई पी एस इंस्पेक्टर जनरल एनआईए ने किय उद्घाटन । रोटेरियन सतीश गोसाई और फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया का सपना हुआ पूरा।
CITYMIRRORS-NEWS-आज एक शानदार थैलासीमिया केयर सेंटर का शुभारम्भ श्री अलोक मित्तल आई पी एस द्वारा किया गया जिसके लिए सारा सहयोग रोटरी क्लब ऑफ़ मिडटाउन व् रोटेरियन श्री सतीश गोसाईं जी का रहा। सतीश जी व् फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया का एक सपना था जो आज पूरा हुआ। सपना था एक शानदार थैलासीमिया यूनिट का जहा पर बच्चो को लगे की वो रक्त चढ़वाने नहीं जा रहे बल्कि पिकनिक मनाने जा रहे है जो सच में ऐसा ही होगा अब बच्चे सेंटर में आएंगे उनको कही भी जाने की जरूरत नहीं होगी रक्त वही से रोटरी ब्लड बैंक द्वारा मिल जायेगा। सेंटर पर ५ बेड लगाए गए है हर बच्चे के लिए अलग से टी वी होगा बच्चो के लिए वीडियो गेम की व्यवस्था की गयी है। इस अवसर पर रोटेरियन सुरेश भसीन, रोटेरियन विजय भाटिया, रोटेरियन संजीव मेहरा, अनूप मित्तल, रोटेरियन जे पी सिंह, रोटेरियन संजीव वधावन, रोटेरियन जे. पी. मल्होत्रा, रोटेरियन सतीश गोसाईं, रोटेरियन विजय भाटिया, रोटेरियन विनोद बंसल, रोटेरियन राजेश गुप्ता, रोटेरियन मुकेश अग्रवाल, रोटेरियन शम्मी कपूर, डॉक्टर नरेंदर पॉल, गिरीश पिशोरिया, रोटेरियन दीपक प्रशाद, रोटेरियन सुभाष कुमार, रोटेरियन मनोहर पुण्यानि, रोटेरियन जितेंदर छाबरा, सरदार मोहन सिंह भाटिया, लोचन भाटिया, राकेश भाटिया, राधे शाम भाटिया की शानदार उपस्तिथि रही। इस अवसर पर फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया की तरफ से श्री मुकेश अग्रवाल जी ने श्री अलोक मित्तल जी को पगड़ी बाँधी। साथ ही फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के प्रधान हरीश रतरा व् महा सचिव रविंदर डुडेजा ने श्री सतीश गोसाईं जी को पगड़ी बाँधी। इस अवसर पर हरीश रतरा व् रविंदर डूडेजा ने थैलासीमिया के बारे में विस्तार से बतया व् सभी का धन्यवाद किया रविंदर डुडेजा ने बताया की अब बच्चो को कहि भटकना नहीं पड़ेगा आराम से रक्त चढ़ जाया करेगा। इस अवसर पर श्री सतीश गोसाईं जी ने विश्वास दिलाया की वो आने वाले समय में बच्चो की जो भी परेशानी होगी वो दूर करेंगे। इस अवसर पर फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के रविंदर डुडेजा, हरीश रतरा नीरज कुकरेजा, अमरजीत सिंह, सोमनाथ डुडेजा, पवन कुमार जे. के. भाटिया उपस्तिथ रहे।