दिनदहाड़े कॉलेज में घुसकर अज्ञात युवक ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, छात्र के पैर में लगी गोली, हालत बेहद गंभीर।
Citymirrors.in-बल्लभगढ़ के जाने-माने अग्रवाल बायस कॉलेज तिगांव रोड में दिनदहाड़े हमलावर ने कॉलेज में घुसकर की फायरिंग। यह घटना थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर हुई। लगभग 5 लड़को पर गोली चलाने के बाद एक गोली कॉलेज के छात्र को लगी जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया। घायल छात्र की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है जिसे उपचार के लिए निजी सर्वोदय अस्पताल में दाखिल कराया गया है। हमलावर कॉलेज में घुसते हुए और हवा में पिस्तौल लहराते हुए भागता हुआ साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी और कई गोलियां अपने कब्जे में ले लिए हैं तथा पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात भी कह रही है।
आज दिन दहाड़े बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज में घुसकर 1 छात्र ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में कॉलेज के छात्र को एक गोली पैर में लगी जबकि बाकी गोलियां इधर-उधर फैल गई। गोलियां चलते ही कॉलेज में भगदड़ मच गई और कॉलेज के दरबारों ने गेट को बंद करने का भी प्रयास किया लेकिन जब वह युवक हवा में पिस्तौल लहराते हुए दिखाई दिया तो गेट पर खड़े दरबान भी ये देखकर पीछे हट गए। घटना की जानकारी मिलते ही कॉलेज के बाहर खड़ी वुमेन पुलिस की जिप्सी में तैनात कई पुलिसकर्मी अंदर आ गई और मौके पर पुलिस अधिकारियों को भी उन्होंने बुलवा लिया पुलिस ने मौके पर पहुच कर छानबीन सुरु कर दी और घायल छात्र को हॉस्पिटल पहुँचवाया ओर चली गोलियों के खोलो को अपने कब्जे में कर जांच सुरु कर दी
एसीपी बल्लभगढ़ बलवीर सिंह की मानें तो उन्हें सूचना मिली थी कि अग्रवाल कॉलेज में गोली चल गई है और यह गोली एक छात्र के पैर में लगी है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश कर लेगी और उसे गिरफ्तार भी जल्द ही कर लिया जाएगा।