Citymirrors-news-प्रदूषण के लिए बदनाम शहरों में से एक, फरीदाबाद में बड़ी संख्या में पौधे लगाने, औद्योगिक इलाकों में पार्क बनाने एवं तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए उद्योगपति श्री एस एस बांगा को भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार विकास संगठन द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर बुधवार को नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब के मालवंकर हॉल में अटल रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।यह पुरस्कार श्री एस एस बांगा की अनुपस्थिति में उनकी पत्नी श्रीमती मीनू बांगा ने परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के परम पूज्य स्वामी चिदानंद मुनि जी, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं वर्तमान में अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख श्री रामलाल, भारत सरकार के केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री पुरुषोत्तम रुपाला व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद श्री प्रभात झा के हाथों ग्रहण किया। उद्योगपति श्री एस एस बांगा को अब उनके जानने वाले पौधा प्रेम की वजह से उन्हें ट्री मैन के नाम से बुलाने लगे हैं। फोन पर बातचीत में उन्होंने बताया कि किसी कार्य के लिए सराहना मिलती है तो दायित्व और अधिक बढ़ जाता है। मेरा मानना है कि सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति भी संवेदनशीलता होनी चाहिए। माता-पिता से संस्कार के रूप में पर्यावरण को बचाने की प्रेरणा बचपन से ही मुझे मिली। उसे मैंने अपने जीवन में एक लक्ष्य के रूप में लिया हूँ। मुझे पौधे लगाने उसका संरक्षण करना बहुत ही प्रिय है। मेरी हौसला अफजाई के लिए मैं भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार विकास संगठन के सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त करता हू।