Citymirrors-news-राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा में आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर कई आरोप लग रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर से ताहिर हुसैन पर हिंसा को भड़काने का आरोप लगाया गया है. अब बीजेपी की ओर से दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखी गई है, जिसमें ताहिर हुसैन पर FIR दर्ज करने की मांग की गई है. आम आदमी पार्टी के पार्षद के घर से कई ऐसे सामान मिले हैं, जो हिंसा में उपयोग किए गए.
दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के नेता अभिषेक दुबे की ओर से दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को चिट्ठी लिखी गई है. इस चिट्ठी में लिखा गया है कि आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन का दिल्ली में माहौल खराब करने और अपने घर पर अपराधियों को पनाह देने का आरोप लगाया गया है. चिट्ठी में लिखा गया है कि उनके घर से पेट्रोल बम जैसी चीज़ें बरामद हुई हैं.
कपिल मिश्रा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, ‘ताहिर हुसैन का खुद दंगा करते हुए वीडियो है, 50 से ज्यादा गवाह हैं घर से गोलियां पेट्रोल बम चले, तीन मर्डर हुए अंकित शर्मा का परिवार कह रहा है। ताहिर ने मर्डर किया छत से पेट्रोल बम का जखीरा मिला, कांग्रेस चुप है, केजरीवाल चुप, अब देखना है कौन-कौन मीडिया चैनल ताहिर को बचाएगा।’
. ताहिर हुसैन पर दिल्ली हिंसा में शामिल होने को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने कहा है कि हम पहले दिन से ही कह रहे हैं कि अगर कोई भी शख्स जो हिंसा में शामिल है, चाहे वो किसी भी पार्टी, धर्म या जाति का हो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने ये भी कहा कि ताहिर हुसैन ने पहले ही अपना बयान दे दिया है कि वह सभी सबूत पुलिस को दे चुका है कि कैसे उसके घर में भीड़ घुसी और हमला किया। उसने कैसे पुलिस से सुरक्षा मांगी थी। पुलिस आठ घंटे देरी से पहुंची और तब जाकर उसे और उसके परिवार को वहां से निकाला।