दुकानों की सीलिंग को खुलवाने के लिए कई व्यापारी संगठन ने नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव से की मुलाकात ।
तिकोना पार्क मार्किट के सामने दो नम्बर-डी ब्लॉक में गई दुकानों की सीलिंग को खुलवाने के लिए आज कई व्यापारी संगठन के सदस्यों व दुकानदारों ने जिला उपायुक्त एवं नगर निगम के आयुक्त यशपाल यादव से मुलाकात की। इस मौके पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राम जुनेजा के नेतृत्व में दुकानदारों व व्यापारियों ने निगमायुक्त यशपाल यादव को ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन देने वालों में प्रधान रामजुनेजा के साथ है नितिन कालरा, सुरेश अग्रवाल, जय नारायण जिन्दल, पप्पू जी, संदीप नरूला, अमित मिगलानी, कमल अग्रवाल, बैजू आदि शामिल थे।
प्रधान राम जुनेजा ने निगमायुक्त यशपाल यादव को बताया कि व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानों के सीएलयू के लिए आवेदन भी किया हुआ है। फिर भी निगम ने दुकानों की सीलिंग की। जोकि उचित नहीं है। व्यापारी वर्ग पहले ही लॉक डाऊन व कोरोना की मार झेल रहा है। ऊपर से इन दुकानों की सीलिंग करने से उसके ऊपर दोहरी मार पड़ है।
गौरतलब है कि नगर निगम की टीम ने गत सोमवार को दो नम्बर में 15 दुकानों को सील किया था। कई दुकानों के आगे बनाया गया रैम्प भी हटाया गया था। कार्यवाही का नेतृत्व प्रशांत अटकान ने किया तथा पुलिस बल की मौजूद रहा।
निगम आयुक्त यशपाल यादव ने व्यापारियों की बात सुनने के बाद उन्हें आश्वासन दिया कि वह जल्द ही इस मामले में उचित कार्यवाही करेगें, ताकि व्यापारियों को राहत मिल सकें। जिसके बाद ज्ञापन देने आए सभी व्यापारियों ने निगमायुक्त का आभार जताया।