देसी कट्टे के साथ आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने किया गिरफ्तार।
देसी कट्टे के साथ आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने किया गिरफ्तार
आरोपी ने पूर्व में लूट, डकैती,चोरी और एटीम चोरी करने की वारदातों को दिया है अंजाम
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियो की धरपकड के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने देसी कट्टे सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम अनीश उर्फ होंशी। आरोपी गांव धौज का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना धौज के एरिया से देसी कट्टे के साथ एक जिन्दा रोंद के साथ काबू किया है। आरोपी को खिलाफ थाना धौज में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया की आरोपी पर पूर्व में लूट, डकैती,चोरी और एटीम चोरी करने की वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपी ने देसी कट्टे को बरदातों को अंजाम देने के लिए नहूं जिले के बस स्टैण्ड से 4500/-रु में किसी अनजान व्यक्ति से खरीदा था। आरोपी के संबंध में सभी संबंधित थानों को सूचित कर दिया है। आरोपी पहले भी कई बार जेल जा चुका है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।