धनेश अदलखा बने सेंट्रल फार्मेसी काऊंसिल ऑफ इंडिया के मेंबर। शहरवासियों ने किया जोरदार स्वागत।

Citymirrors-news-नगर निगम फरीदाबाद में तीन बार के पार्षद और फाईनेंस कमेटी के मेंबर, हरियाणा सरकार में चेयरमैन, उसके बाद हरियाणा फार्मेसी काऊंसिल के वाईस चेयरमैन के बाद हरियाणा स्टेट चेयरमैन बने केन्द्रीय फार्मेसी काऊंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य के रूप में नियुक्ति के बाद धनेश अदलखा को शहरवासियों ने बधाई दी है। रविवार को सेक्टर-9 आरडब्ल्यूए सेक्टर-8 आरडब्ल्यूए सेक्टर-7 के काफी संख्या में लोग धनेश अदलखा के निवास स्थान पर स्वागत करने पहुंचे। इस
दौरान लोगों ने चेयरमैन और केन्द्रीय फार्मेसी काऊंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य का पदभार संभालकर फरीदाबाद पहुंचने पर धनेश अदलखा का लोगों ने मुंह मिठाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर काफी संख्या में सेक्टर-7-10 मार्केट के लोग स्वागत कार्यक्रम में पहुंचे। मार्केट की अौर से सेक्टर-7-10 मार्केट के प्रधान वासदेव अरोड़ा सहित काफी संख्या में लोगों ने बुके से स्वागत किया और उन्हें पदभार संभालने पर बधाई दी है। इस मौके
पर धनेश अदलखा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का और केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का और शहरवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि है यह सम्मान उनका नहीं है शहरवासियों का है। उनका द्वार हमेशा ही लोगों के लिए पहले की तरह हमेशा खुला है। गौरतलब है कि केन्द्रीय फार्मेसी काऊंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य
बनने के बाद धनेश अदलखा का राजनीतिक कद ओर ज्यादा बढ़ गया है।सरकार में हरियाणा फार्मेसी काऊंसिल के चेयरमैन धनेश अद्लक्खा को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन केन्द्रीय फार्मेसी काऊंसिल ऑफ इंडिया का सदस्य नियुक्त किया गया है जिस काऊंसिल से मान्यता प्राप्त पूरे देश भर में लगभग 3200 फार्मेसी कॉलेज हैं जिनमें से अकेले हरियाणा में 182 कॉलेज फार्मेसी के हैं और ज्यादातर प्राईवेट हैं। यहीं नहीं, यही फार्मेसी काऊंसिल ऑफ इंडिया इन कॉलेजों की समय-समय पर जांच कर इनमें सीटें बढ़ाने
का निर्णय भी लेती है। धनेश अदलक्खा की मानें तो बतौर केन्द्रीय फार्मेसी काऊंसिल ऑफ इंडिया मेंबर उनकी प्राथमिकता हरियाणा के प्रत्येक जिले में एक-एक फार्मेसी कॉलेज खुलवाने की रहेगी, ताकि छात्रों को पढ़ाई के लिए इधर-उधर ना भटकना पड़े। धनेश अद्लक्खा का केन्द्रीय फार्मेसी काऊंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य न जाने के बाद इस कार्य में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा, केन्द्रीय फार्मेसी काऊंसिल ऑफ इंडिया में प्रदेश से दो मेंबर होते हैं जिनमें से एक पद पिछले करीब एक साल से खाली/रिक्त पड़ा था। इस रिक्त पद
पर ही अब हरियाणा फार्मेसी काऊंसिल के चेयरमैन धनेश अद्लक्खा को नियुक्ति दी गई है। काऊंसिंल के केन्द्र में हरियाणा से दूसरे मेंबर धनेश के अलावा करनाल के ड्रग कंट्रोल ऑफिसर गुरचरण सिंह हैं। धनेश अदलक्खा ने छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुई केन्द्रीय फार्मेसी काऊंसिल ऑफ इंडिया की
एजीएम में हिस्सा लेने से पहले अपना पद ग्रहण किया। धनेश को काऊंसिल के चेयरमैन डॉ. बी.सुरेश ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई थी। स्वागत कार्यक्रम के दौरान महेंद्र चौधरी, तिलक राज प्रदीप कुमार, कैलाश मंगतराम, गौरव, रामफल शर्मा, कमल किशोर नवल सिंह, केएल बत्रा, तेजवीर मंगला, अशोक शर्मा, विक्की ,जुगल किशोर सहित कई गणमानीय लोग मौजूद रहे ।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments