नगर निगम ने प्रदूषण फैलाने वालों पर सख्ती बरतनी शुरू की। बुधवार को कटे सैकड़ों लोगों के चालान
निगमायुक्त डा. यश गर्ग के निर्देशानुसार ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने प्रदूषण फैलाने वालों पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। फरीदाबाद में प्रदूषण के चलते स्थिति को काबू करने को लेकर नगर निगम ने आज भी अपना अभियान जारी रखा और प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करके चालान काटे। अधीक्षण अभियंता विजय ढाका ने बताया कि इंजीनियरिंग विभाग द्वारा बिल्डिंग सामग्री अवैध रूप से खुले में रखे जाने पर 14 चालान काटे और उन पर 70 हजार रूपये जुर्माना लगाया। इसी प्रकार सफाई विभाग द्वारा 132 जगह सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और पाॅलिथिन के पांच चालान कर 6 हजार रूपये जुर्माना वसूल किया।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि निगमायुक्त डा. यश गर्ग के निर्देश पर प्रतिदिन प्रदूषण की रोकथाम और शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर सफाई विभाग द्वारा निगम क्षेत्र में 132 जगह सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया और पांच हाॅट स्पाॅट डीएलएफ एरिया, सेक्टर-34, एयरफोर्स स्टेशन रोड, बल्लबगढ़ सेक्टर-24, सेक्टर-25 तथा सेक्टर-50 में साफ सफाई करवाई गई। इसके अलावा भगत सिंह चैक से नील चैक, नीलम चैक से बी0के0 चैक, बी0के0 चैक से केसी रोड, नीलम चैक से बाटा पुल, बाटा पुल से हार्डवेयर चैक, हार्डवेयर से बी0के0 चैक, वार्ड नंबर-1, 23, 24, 25, 37, सेक्टर-15-16, 37 मार्किट, सेक्टर-28 मैट्रो स्टेशन से एसओएस स्कूल तक, सेक्टर-30 व 31 की मैन रोड, बसंत पुर रोड, अशोका इंक्लेव, आई0पी0 कालोनी, स्पिं्रग फील्ड कालोनी, पल्ला पावर हाउस कालोनी, डीएलएफ-1 में टैंकरों व मशीनों द्वारा सड़कों व रोड किनारे लगे पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव करवाया गया है। इसके अलावा वार्ड नंबर-2, 5, 8, 11, 15, 18, 19, 21, 26, 27, 31, 35, 37 सेक्टर-16, 25 तथा सेक्टर-45 में कंट्रक्शन बिल्डिंग सामग्री खुले पाई गई उसको निगम कर्मचारियों ने पूरी तरह से ढकवाया। अभियंताओं को कहा कि प्रतिदिन प्रदूषण की रोकथाम और क्लीन फरीदाबाद-ग्रीन फरीदाबाद के अंतर्गत शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ करने को लेकर निगम अपनी गतिविधियों में और तेजी लाए और प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ प्रतिदिन चालान काटे जाए।