निगमायुक्त ने किया एफ ए आर खरीदना और नक्सा पास कराना और आसान।
CITYMIRR0RS-NEWS- फरीदाबाद नगर निगम आयुक्त मोहम्मद साईन ने आज अपने भवन बनाने वाले लोगों को अतिरिक्त एफ ए आर खरीदने तथा नक्सा पास कराने में होने वाली परेशानी को काफी हद तक कम कर इन दोनो कामों को एक साथ ही करने सबंधित आदेश जारी किए हैं। निगमायुक्त के इन नए आदेशों के बाद जहां बडे हुए एफ ए आर के हिसाब से मकान बनाने वाले लोगों को राहत मिलेगी वहीं निगम के प्लानिंग विभाग पर भी काम का बोझ कम होगा।उल्लेखनीय है कि अभी तक निगम में यह प्रैक्टिस थी कि यदि किसी को परचेजेवल एफ आर आर लेकर भवन बनाने की इच्छा है तो उसको पहले निगम के प्लानिंग विभाग के पास अतिरिक्त एफ ए आर लेने के लिए फाईल लगानी पडती थी, और जब वह फाईल पास हो जाती थी तो उसके हिसाब से नक्सा बनवा कर नक्सा पास कराने के लिए फाईल लगानी होती थी। जिसमें काफी समय लगता था, लेकिन हुडा में ऐसा नहीं होता था वहां पर दोनों फाईल एक साथ लगतीं थीं और एक साथ मंजूर हो जातीँ थीं।उसी नीति को आज से निगमायुक्त मोहम्मद साइन ने निगम में भी लागू कर दिया है तथा निगम में अब एक साथ ही अतिरिक्त एफ ए आर लेने तथा नक्सा पास कराने की फाईल लग सकेंगें। उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने पिछले दिनों एफ ए आर को लेकर नई पॉलिसी लागू की थी जिसके तहत एफ ए आर को 145 से बढा कर 198 प्रतिशत कर दिया गया था और व्यवस्था की गई थी कि यदि कोई पहले भवन बना चुका व्यक्ति भी एफ ए आर खरीद कर अपने निर्माण में कवर एरिया बढाना चाहता है तो वह बढा सकता है। अब निगमायुक्त की नई पहल से नए भवन बनाने वालों को समय की बचत होगी तो वहीं दूसरी तरफ प्लानिंग विभाग के अधिकारियों को भी खासी राहत मिलेगी।