पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने किया नवनियुक्त जिला उपायुक्त विक्रम यादव का स्वागत।
पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने किया नवनियुक्त जिला उपायुक्त विक्रम यादव का स्वागत
फरीदाबाद, 1 सितंबर। वीरवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली एवं वरिष्ठ पत्रकार किशोर शर्मा ने नवनियुक्त जिला उपायुक्त विक्रम यादव का फूल माला एवं पटका पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर पं. सुरेन्द्र शर्म बबली ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है इस शहर के विकास और नवीनीकरण के लिए विक्रम यादव का योगदान अभूतपूर्व होगा और उनके आने से शहर को एक नई दिशा मिलेगी। उन्होने कहा कि फरीदाबाद में नवनियुक्त जिला उपायुक्त विक्रम यादव के आने से फरीदाबाद के लोगों में काफी उम्मीदे जागी हंै। शहर की जनता, सामाजिक व इण्डस्ट्री के लोगों को सभी सुख सुविधाएं मुहैया कराने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। इसी के साथ बबली ने फरीदाबाद की समस्याओं से उपायुक्त विक्रम यादव को अवगत कराते हुए कहा कि शहर में मुख्य समस्या टूटी सडक़े तथा जलभराव है जिस प्रकार एक बारिश में पूरा फरीदाबाद जलमगन हो गया यह बहुत गम्भींर विषय है। इस पर उपायुक्त विक्रम यादव ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य शहर की समस्याआ मुख्यत: जलभराव सीवरेज प्रणाली को दुरुस्त करना और शहर के लोगों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है।