परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा में तीन अलग-अलग स्थानों पर कोरोना बचाव टीकाकरण अभियान की शुरुआत की साथ रहे वार्ड नंबर 36 के पार्षद दीपक यादव।
हरियाणा के परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा में तीन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित कोरोना बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत कराई बल्लभगढ़ त्रिखा कॉलोनी के शिव महावीर पार्क प्राइमरी स्कूल व भूदत्त कॉलोनी में आयोजित टीकाकरण अभियान में वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई गई। इस मौके पर वार्ड नंबर 36 के पार्षद दीपक यादव ,राजेश यादव, पारस जैन, प्रेम मदान ,संजय शर्मा, भी मौजूद रहे
तिरखा कॉलोनी के निवासियों ने बढ़-चढ़कर के टीकाकरण अभियान में हिस्सा लिया और टीका लगवाया इसके अलावा सेक्टर 65 में भी कोरोनावायरस से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई गई ,जहां वार्ड 39 के पार्षद हरप्रसाद गौड़ ने भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया और जनता को संदेश दिया कि कोरोना से बचने के लिए टीका जरूर लगवाएं। तीनों जगह आयोजित टीकाकरण अभियान में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को यह वैक्सीन लगाई गई ।यह टीकाकरण अभियान बल्लभगढ़ के राजकीय अस्पताल की टीम के माध्यम से आयोजित किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा ने लोगों को कहा कि सरकार द्वारा मुफ्त में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसका सभी फायदा उठाएं और कोरोना जैसी महामारी से बचाव करें।