पानीपत में बीजेपी प्रत्याशी संजय भाटिया को जिताने के लिए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने व्यापारियों से की अपील।
Citymirrors.in-पानीपत के नवकार वेंकट हॉल में बड़े स्तर पर व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें उद्योग मंत्री विपुल गोयल के साथ लोकसभा प्रभारी व बीजेपी के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र जी ने भी हिस्सा लिया, बैठक में मौजूद सभी व्यापारियों को संबोधित करते हुए व्यापारियों के लिए किये जा रहे हरियाणा सरकार के विकास के कार्यों से सभी को अवगत कराया, उन्होंने कहा कि केंद्र की आदरणीय मोदी जी की सरकार व्यापारियों और व्यापार के विकास के लिए कई ऐसी योजनाए बनाई हैं जो महज साढ़े 4 साल में धरातल पर नज़र आ रही हैं ये मेरा दावा है जो काम बीते 50 सालों में नहीं हुआ वो इन साढ़े चार सालों मे हुआ हैं । विपुल गोयल ने हॉल में मौजूद सभी व्यापारी भाइयों से आग्रह किया कि आप अपने बेटे, अपने भाई और अपने साथी संजय भाटिया जी को इतने प्रचंड बहुमत से जिताएं कि आपके भाई आपके बेटे की जीत इतिहास में दर्ज हो और संजय जी को अपनी आवाज बना कर संसद में भेजें वो आपकी आवाज को वहां बुलंद करेंगे।