पृथला क्षेत्र के कोने-कोने में घूमेगा विकास का पहिया : नयनपाल रावत
विधायक ने गांव पृथला व बघौला में किया करोड़ों की सडक़ों के निर्माण कार्य का शिलान्यास
फरीदाबाद। हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने प्रधानमंत्री सडक़ योजना के अंतर्गत पृथला क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली सडक़ों के निर्माण कार्य का ग्रामीणों से नारियल फुड़वाकर विधिवत रूप से शिलान्यास करवाया। इस दौरान श्री रावत ने पृथला में 2 करोड़ 17 लाख की लागत से बनने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग से पलवल-मोहना रोड वाया देवली-मांदकौल-जनौली तथा बघौला में 1 करोड़ 73 लाख से बनने वाली पृथला से सहराला वाया छपरौला की सडक़ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। श्री रावत ने कहा कि यह सडक़ें प्रधानमंत्री सडक़ योजना के अंतर्गत बनाई जा रही है, जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा मंजूर किया गया है। इन सडक़ों का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा चार माह के दौरान पूरा कर लिया जाएगा। इनमें एक सडक़ 8 किलोमीटर की है, जबकि दूसरी सडक़ 12 किलोमीटर की है, जो कि 18 फुट चौड़ाई की बनेगी। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक नयनपाल रावत का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि यह सडक़ें पिछले 15-16 सालों से बदहाल अवस्था में थी, जिन्हें अब बेहतर बनाया जाएगा और इससे करीब पृथला क्षेत्र के 25 प्रतिशत आबादी (40 गांवों) को फायदा होगा वहीं पलवल व फरीदाबाद के भी अधिकतर लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। श्री रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का उद्देश्य हरियाणा एक-हरियाणवीं एक के तहत पूरे प्रदेश का समान विकास करवाना है इसलिए वह अपने गृह जिले करनाल के साथ-साथ पूरे प्रदेश का समान विकास करवा रहे है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जब मुख्यमंत्री थे तो विकास के मामले में उनका फोकस केवल रोहतक व उसके आसपास ही रहा परंतु भाजपा की सोच सबको साथ लेकर चलने की है और सबका विकास करनी की है। विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि वह वायदे नहीं काम करने में विश्वास करते है और इसी के बलबूते पर यहां के लोगों ने उन्हें जिताकर चंडीगढ़ भेजा है इसलिए अब उनका दायित्व बनता है कि वह क्षेत्र का विकास करके जनता के ऋण को उतारें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सहयोग से पृथला क्षेत्र के सभी गांवों में समान रूप से विकास कार्य किए जा रहे है और विकास का पहिया क्षेत्र के कोने-कोने में घूूम रहा है। इस अवसर पर लुकरी पहलवान, रामनिवास पूर्व जिला पार्षद, अशोक तंवर पूर्व ब्लाक उपचेयरमैन, भरत तंवर, हेतराम, राजबीर, बाबूराम एसडीओ, मुकेश मेम्बर, कालूराम शर्मा, ओमप्रकाश, वेद प्रकाश, दयाराम, हरिराम, दिलीप मेम्बर, अमीराम, अभय फौजी, ललित वशिष्ठ, सुंदर वशिष्ठ, भूपेंद्र ब्लाक चेयरमैन, अनीश खान, निखिल बींसला, ज्ञान कौशिक, लक्ष्मण तंवर, दिगम्बर चौधरी, नरेश पंवार आदि मौजूद थे।