फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान बीआर भाटिया को हरियाणा सरकार ने आइटी, उद्योग और वाणिज्य टॉस्क ग्रुप में किया शामिल।
हरियाणा सरकार ने आइटी, उद्योग और वाणिज्य टॉस्क ग्रुप में फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान बीआर भाटिया को शामिल किया है। हरियाणा सरकार ने राज्य में आर्थिक गतिविधियां तेज करने को बनाए विशेषज्ञों के सात टॉस्क ग्रुप रखा है। विशेषज्ञों का टॉस्क ग्रुप हरियाणा की आर्थिक गतिविधियों का खाका तैयार करेगा । कृषि,स्वास्थ्य,उद्योग,सबके लिए घर,शिक्षा एवं कौशल,राजस्व एकत्रीकरण तथा सरकारी नीतियों के लिए बनाए सात टॉस्क ग्रुप का काम टॉस्क ग्रुप आवश्यक और सामान्य क्षेत्रों के लिए लघु,मध्यम और दूरदर्शी योजनाएं तैयार करना होंगा।
एफआईए प्रधान बीआर भाटिया ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि जो हरियाणा सरकार ने उनको टॉस्क ग्रुप में सदस्य के रूप मेें जोड़ा है। वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
खाद्य , कृषि सेवाओं के टॉस्क ग्रुप के चेयरमैन नीति आयोग के सदस्य प्रोफेसर रमेश चंद, स्वास्थ्य, जनस्वास्थ्य और स्थानीय निकास सेवाओं के टॉस्क ग्रुप के चेयरमैन पब्ल्कि हेल्थ फाउंडेशन, नई दिल्ली के डॉ.केएस रेड्डी, आइटी, उद्योग व वाणिज्य के टॉस्क ग्रुप चेयरमैन मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव, हाउसिंग फॉर ऑल टॉस्क ग्रुप के चेयरमैन नीति आयोग के प्रधान सलाहकार अशोक जैन, कौशल एवं शिक्षा टॉस्क ग्रुप के चेयरमैन दिल्ली टेक्नॉलाॅजी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्राेफेसर योगेश सिंह, राजस्व एकत्रीकरण,जीएसटी, एक्साइज, पर्यटन के टॉस्क ग्रुप के चेयरमैन प्रोफेसर मुकुल अशर तथा सरकारी नीतियों के टॉस्क ग्रुप का चेयरमैन हरियाणा सरकारी सुधार प्राधिकरण के चेयरमैन प्रोफेसर प्रमोद कुमार को बनाया गया है। ये टॉस्क ग्रुप नीति आयोग के समन्वय से हरियाणा सरकार को सलाह देंगे।