– फरीदाबाद का वर्ल्ड स्ट्रीट प्रोजेक्ट दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच दिल्ली एनसीआर में बायर्स व इनवेस्टर्स की पहली पसंद बना । पढ़े पूरी रिपोर्ट
जेवर एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी शहर काे देगी विकास के नए आयाम
– दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच होगा फरीदाबाद शहर
– दिल्ली एनसीआर में बायर्स व इनवेस्टर्स की पहली पसंद बन सकता है फरीदाबाद
– ग्रेटर फरीदाबाद में हैं अपार संभावनाएं, वर्ल्ड स्ट्रीट जैसा प्रोजेक्ट रहेगा आकर्षण का केंद्र
फरीदाबाद – MUKESH-MONDAL -इसमें कोई दो राय नहीं है कि आने वाले दिनों में फरीदाबाद विकास के नए आयाम लिखने वाला है। यह कहना भी अतिश्योक्ती नहीं होगा कि चंद महीनों बाद शहर बायर्स व इनवेस्टर्स की पहली पसंद के रुप में उभर कर सामने आएगा। इसका सबसे बड़ा कारण है, शहर का दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच में आना, शहर में हाइवे व एक्सप्रेस वे का जाल बिछना और बायर्स व इनवेस्टर्स को लुभाती नहरपार क्षेत्र में विकसित हो रहे ग्रेटर फरीदाबाद की अपार संभावनाएं। इस क्षेत्र को वर्ल्ड स्ट्रीट जैसे बड़ा व आकर्षक प्रोजेक्ट नई पहचान देने का काम कर रहा है। भविष्य में विकसित होने वाली नई कनेक्टिविटियों के बाद यह प्वाइंट फरीदाबाद का सबसे हॉट स्पॉट होगा।
एयरपोर्ट से होगी नई कनेक्टिविटी फरीदाबाद शहर फिलहाल गुड़गांव के रास्ते दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ा हुआ है। फरीदाबाद से गुड़गांव तक फोर लेन सड़क बनी हुई है और गुड़गांव से एयरपोर्ट तक एक्सप्रेस वे बना हुआ है। इस रास्ते से शहरवासियों को एयरपोर्ट तक पहुंचने में केवल एक घंटे का समय लगता है। ग्रेटर नोएडा के जेवर में भी नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है। इस एयरपोर्ट से भी फरीदाबाद को जोड़ने के लिए नया हाइवे बनाया जाना है। यह हाइवे बल्लभगढ़ में सेक्टर 62 के पास से शुरू होकर जेवर तक जाएगा। इस 30 किलोमीटर लंबे हाइवे का लगभग 20 किलोमीटर हिस्सा फरीदाबाद में व लगभग 10 किलोमीटर हिस्सा यूपी में बनाया जाएगा। इसके लिए फरीदाबाद में जमीन अधिग्रहण की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हाइवे के बनने के बाद फरीदाबाद से इस दूसरे इंटरनैशनल एयरपोर्ट के बीच की दूसरी केवल 30 मिनट की रह जाएगी। इस तरह से शहर दो एयरपोर्ट के बीच में आ जाएगा, जिससे शहर के विकास को नए आयाम मिलेंगे।
हाइवे का बिछ रहा है जाल
फरीदाबाद शहर को देश के बड़े शहरों से जोड़ने के लिए हाइवे का जाल बिछ रहा है। दिल्ली – आगरा नेशनल हाइवे को पहले ही सिक्स लेन किया जा चुका है। केजीपी व केएमपी एक्सप्रेस भी शहर को कनेक्ट करते हुए निकल रहे हैं। जेवर एयरपोर्ट के लिए नए हाइवे की रुपरेखा तैयार कर उनके निर्माण की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वहीं, फरीदाबाद के बाईपास रोड को दिल्ली – मुबंई एक्सप्रेस वे का हिस्सा बनाया गया है। इसके तहत सड़क को चौड़ा कर 12 लेन किया जा रहा है। यह सड़क नोएडा में डीएनडी फ्लाईओवर से शुरू होकर कालिंदी कुंज होते हुए फरीदाबाद में सेक्टर 37 में आकर बाईपास रोड से जुड़ेगा। बाईपास रोड पर जगह – जगह अंडरपास व फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं और बाईपास के अंत में कैल गांव से आगे सोहना तक नई सिक्स लेन सड़क बनाई जा रही है। सोहना में यह सड़क केएमपी पर उस जगह जाकर कनेक्ट होगी, जहां से दिल्ली – मुबंई एक्सप्रेस वे गुजर रहा है। जेवर एयरपोर्ट के लिए बनाए जाने वाले नया हाइवे भी इसी रोड पर सेक्टर 62 के पास कनेक्ट होना है।
ग्रेटर फरीदाबाद में हैं अपार संभावनाएं
इन नई कनेक्टिविटियों से फरीदाबाद, खासकर ग्रेटर फरीदाबाद बासर्य व इनवेस्टर्स की पहली पसंद के रुप में उभर का सामने आएगा। क्योंकि यहां पर अपार संभावनाएं हैं। ग्रेटर फरीदाबाद में विकास की बहुत परियोजनाएं आने वाली हैं। वहीं, यहां पर विकसित हो रहा वर्ल्ड स्ट्रीट प्रोजेक्ट इस क्षेत्र को अलग पहचान देने का काम कर रहा है। इन कनेक्टिविटियों के बाद इस प्रोजेक्ट की चमक देश भर में प्रसिद्ध हो सकेगी। बता दें कि ओमेक्स बिल्डर ग्रुप ने ग्रेटर फरीदाबाद के सबसे बड़े कमर्शल स्पेस का निर्माण शुरू कर इस क्षेत्र में जान फूंकने का काम किया है। लगभग 50 एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा वर्ल्ड स्ट्रीट प्रॉजेक्ट शहर को नई पहचान देने का काम कर रहा है। ओमेक्स का दावा है कि एनसीआर में अपनी तरह का यह पहला बड़ा प्रॉजेक्ट है, जिस पर अभी बहुत कुछ होना बाकि है। जहां लोगों को शॉपिंग के साथ मस्ती के कई विकल्प एक साथ मिलता है। वर्ल्ड स्ट्रीट में अलग-अलग देशों के मुख्य मार्केट की तर्ज पर 7 स्ट्रीट डिवेलप किया गया है, जिनमें लंदन, होन्ग कोंग, एथेंस, एम्स्टर्डम, पुर्तगाल आदि स्ट्रीट शामिल हैं। यहां लोगों को शॉपिंग, धूमने-फिरने, मनोरंजन, खाने-पीने के साथ कई अन्य तरीके की सुविधाएं उपलब्ध है। यूनिक डिजाइन में बनी इस स्ट्रीट में कई नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड की दुकानें खुल चुकी है। वर्तमान में, ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट में करीब 200 परिचालन स्टोर हैं, जिनमें स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड शामिल हैं, जो फरीदाबाद की आबादी को चुनने के लिए एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करते हैं। दिल्ली के तीन मेट्रो स्टेशनों – बल्लभगढ़ मेट्रो लाइन, बाटा चौक, नीलम चौक और एस्कॉर्ट्स मुजेसर से 15 मिनट की ड्राइव के भीतर पहुँचा जा सकता है। वाइड सेक्टर रोड, कई हाईवे और एक्सप्रेसवे आदि ग्रेटर फरीदाबाद के अलावा दिल्ली-एनसीआर, एनआईटी और ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्रों से लोगों को यहां पहुंचने के लिए रास्ता सुगम बन चुका है। आज के समय में ओमेक्स का वर्ल्ड स्ट्रीट केवल फरीदाबाद के लिए ही नहीं बल्कि पूरे एनसीआर के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन चुका है। फैस्टिवलन सीजन हो या फिर वीकेंड पर तो इसकी सुंदरता देखते ही बनती है। अभी तक शहर के सभी मल्टिप्लेस 2 या 3 स्क्रीन वाले ही चल रह हैं, लेकिन वर्ल्ड स्ट्रीट प्रॉजेक्ट में 10 स्क्रीन वाला मल्टिप्लेक्स तैयार किए जा रहा है। यानी यहां एक समय में 10 फिल्में एक साथ चल सकेंगी। इसके लिए बिल्डर ने पीवीआर से अनुबंध किया हुआ है।
बिजनेसमैन को होगा फायदा
जेवर एयरपोर्ट तक हाइवे बनने के बाद 30 किमी लंबे इस हाईवे के बन जाने से सबसे ज्यादा फायदा यहां के बिजनेसमैन को होने वाला है। अभी तक लोगों को जेवर जाने के लिए 90 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है, लेकिन इस हाईवे के बन जाने से ये रास्ता महज 30 किमी. का रह जाएगा। इसके अलावा लोगों को फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली जाने की भी जरूरत नहीं होगी। वहीं, उत्तर प्रदेश के जेवर और अलीगढ़ जाने के लिए यहां के लोगों को पलवल से होकर गुजरना पड़ता है, लेकिन इसके बन जाने से यहां के लोगों को पलवल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वो सीधे हाईवे का इस्तेमाल कर सकेंगे।
इंडस्ट्रीज को मिलेगा बढ़ावा
दूसरी ओर यह हाईवे दिल्ली में डीएनडी और कालिंदी कुंज को भी कनेक्ट करेगा। इसके बनने के बाद फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा के लिए दो कनेक्टिविटी हो जाएंगी। इस हाईवे के बन जाने से फरीदाबाद में उद्योगों को बेहतर बढ़ावा मिलेगा। जेवर एयरपोर्ट से सीधे कनेक्टिविटी हो जाने के चलते इंटरनेशनल कंपनियों का सीधा कनेक्शन फरीदाबाद से हो सकेगा। क्योंकि फरीदाबाद में पहले से ही कई सारी बहुराष्ट्रीय कंपनियां काम कर रही हैं। ऐसे में इस एयरपोर्ट के शुरू हो जाने और हाईवे के बन जाने से उद्योगपतियों को ट्रांसपोर्ट में आने वाले एक्स्ट्रा खर्च से भी निजात मिलेगी।