फरीदाबाद को कोराना से बचाने के लिए सेक्टर-15 मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन की एक पहल। 23 अप्रैल 2021, शुक्रवार, से 30 अप्रैल 2021 तक-आवश्यक वस्तुओं को छोड़- मार्केट रहेगी बंद



तरह से सरकार ने लॉकडाउन लगाया था। लेकिन इस बार सरकार लॉकडाउन लगाने के हक में नहीं है। सरकार लोगों को लगातार जागरुक कर रही है। पीएम मोदी जी ने भी यह घोषणा की है कि लॉकडाउन अंतिम निर्णय है।
इसलिए शहर को उस अंतिम स्थिति से बचाने में अपना सहयोग करते हुए मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन ने आज सुबह इसकों लेकर सभी दुकानदार भाईयों से राय मांगी थी। जिसके बाद सभी ने इस पर अपनी सहमति दी । जिसके बाद यह फैंसला लिया गया। अलोक कुमार ने कहा कि मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन सभी दुकानदारों का तहे दिल से धन्यवाद करती है। क्यों की इस बीमारी से फरीदाबाद को बचना और लोगों को बचाना है तो इस तरह के कठोर निर्णय लेने होंगे। अलोक कुमार ने कहा कि फुड प्रोडक्ट रोजमर्रा जैसे वस्तुओं की दुकानें जो खुली रहेंगी । मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन उनसे यह निवेदन करता है कि बिना मास्क के आने वाले ग्राहकों को सामान न दे । और ग्राहकों के बीच में सोशल डिस्टेंस का पालन हों इसके लिए एक बार में दो लोगों को ही दुकान में घुसने की अनुमति दे।