फरीदाबाद ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने इस बार हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में 2 लाख76 हजार का चेक दान किया।
फरीदाबाद ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के द्वारा कोरोना से लड़ाई के लिये आर्थिक मदद देने का सिलसिला जारी है। रविवार को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से एक शिष्टाचार मुलाकात करते हुए फरीदाबाद ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने 2 लाख 76 हज़ार का चेक दान किया। यह दान एसोसिएशन के प्रधान सुरेश शर्मा और सीनियर वाईस प्रेसिडेंट आईपी लाल सहित कई लोगों ने मिलकर दिया। गैरतलब है कि शनिवार को एडीसी आरके सिंह को जिला रेडक्रास सोसाइटी में पांच लाख रुपये की सहायता का एक चेक एसोसिएशन की और से सौंपा गया था। आज एसोसिएशन ने मूलचंद शर्मा जी को भी चेक दिया गया है। मुलाकात में परिवाहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने एसोसिएशन का धन्यवाद करते हुए कहा कि देश के ऊपर आएं इस संकट के समय आप जैसे लोगो का आगे आना अपने आप में बड़ी बात है। और यही कारण है कि कोरोना जैसी महा मारी से लड़ने में हम काफी हद तक सक्षम हो पा रहे है। इस मौके पर प्रधान सुरेश शर्मा और वाईस प्रेसिडेंट आईपी लाल ने कहा कि आज हमने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में दान जो किया है। उसके लिये सभी ट्रांस पोर्टर भाई बधाई के पात्र है। हम सभी यही चाहते है कि विश्वव्यापी बीमारी देश से जल्दी खत्म हो। पीएम मोदी और सीएम मनोहर लाल का ही असर है कि इस बीमारी पर अब तक काफी हद तक लगाम लगाया जा सका है। लॉकडाउन के कारण ही हम सभी इस कोरोना से सुरक्षित है। हमे कुछ दिन और इस लॉक डाउन का यू ही पालन करते रहना है।