फरीदाबाद: दिनदहाड़े बैंक से 72 लाख रुपए लूटे।
Citymirrors-news-सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईटी नंबर एक में बस अड्डे के सामने स्थित न्यू बैंक ऑफ इंडिया है। बैंक के सामने ही यह वारदात लगभग डेढ़ बजे हुई।
बताया जा रहा है कि इस बैंक के बाहर नगदी लाने और ले जाने वाली एक कैश वैन खड़ी हुई थी। उसमें रखे एक बक्से में 72 लाख रुपए रखे हुए थे।
अचानक एक अज्ञात बदमाश आया और उसने कैश वैन के एक गार्ड से कहा कि उसे बैंक मैनेजर बुला रहे हैं। गार्ड बैंक में मैनेजर से मिलने चला गया।
एक अन्य बदमाश ने वैन के ड्राईवर से कहा कि नीचे नोट गिरे पड़े हैं। ड्राईवर नोट देखने लगा।
इसी बीच मौका पाकर अज्ञात बदमाशों ने नगदी से भरा बक्सा उठाया और चंपत हो गए।
वारदात की सूचना मिलते ही एसीपी अनिल कुमार और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। क्राइम ब्रांच की कई टीमें भी पहुंची हैं। पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
संवाददाता ने मौके पर पाया कि कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज की छानबीन कर रही थी। ताकि अज्ञात बदमाशों का पता लगा रही है।
पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस या बैंक कर्मचारी लूटी गई रकम की अभी पुष्टि नहीं कर रहे हैं।